TNF News

बंगाली समुदाय ने बंगला नव वर्ष पहला वैशाख धूमधाम से मनाया

Published

on

चाईबासा (जय कुमार): मंगलवार बंगाली समुदाय के लिये साल का पहला दिन रहा….इस दिन बंगाली समुदाय के लोग सुबह घर में सफाई करके द्वार पर गोबर लेपन एवं कलश स्थापना करते हैं परिवार के सभी सदस्य नहा धोकर नया कपड़ा पहन कर मंदिर में पूजा पाठ करते हैं ,बंगला नव वर्ष पर कई बंगाली दुकनो में पूजा पाठ करके बही खाता का शुरुआत करते है मंगलवार क़ो ही बंगाली समुदाय के द्वारा रविंद्र भवन से बांग्ला संगीत के साथ बंगाली समुदाय के लोगों ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रभात फेरी निकाली जो रविंद्र भवन परिसर से होते हुए दुर्गा मंदिर, पोस्ट ऑफिस चौक, कोर्ट रोड, काली मंदिर, जैन मार्केट चौक होते हुए रविंद्र भवन पहुंची ,संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें कई तरह के बंगला गाने के साथ रंगराग संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत की गई, प्रभात फेरी में आशीष कुमार सिन्हा काबू दत्ता, बप्पा सेनगुप्ता, गोपाल चटर्जी, रतन दे, संजय लक्छत, देवाशीष दत्ता, विमान पाल, निलसिस मजूमदार के अलावा बंगाली समुदाय के काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

Read More : अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, रोमांचक मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version