क्राइम

फ्लैट नंबर 704 की हैरतअंगेज हकीकत : वो रोज शव को काटता, कुकर में पकाता और मिक्सर में पीसकर कुत्तों को खिला देता था।

Published

on

THE NEWS FRAME

मुंबई | महाराष्ट्र

मोहब्बत का हुआ दर्दनाक अंत। बेटी की उम्र की लड़की को बनाया प्रेमिका और कर डाला अंत। 56 वर्षीय एक शख्स ने 20 वर्ष छोटी लड़की को अपनी प्रेमिका बनाया और करीब 9 साल लिव इन में रहने के बाद बेरहमी से कत्ल कर डाला। 

मामला मुंबई के मीरा रोड के गीता हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट नंबर 704 की है। जिसमें हुई हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए। जिसे सुन हर कोई सन्न  है। जानकारी के मुताबिक हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट नंबर 704 में करीब 4 साल से लिव इन में रह रहे 56 साल के शख्स ने खुद से 20 साल छोटी लिव इन पार्टनर का पहले कत्ल किया, फिर कटर से शव के कई टुकड़े किये। साक्ष्य को छुपाने के लिए उसने लाश के टुकड़ों को कुकर में पकाकर कुत्तों को भी खिलाया। 

मामला तब उजागर हुआ जब हत्या के 4 दिन बाद  फ्लैट नंबर 704 से बदबू आने शुरू हुई। पड़ोसियों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने को की और फिर जो खुलासा हुआ उसने पड़ोसियों के होश उड़ा दिए। 

 आरोपी मनोज गिरफ्तार हो चुका है। 

बता दें की 56 वर्षीय मनोज साहनी फ्लैट नंबर 704 में अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती के साथ रहता था। जानकारी के अनुसार पड़ोसी ने कहा, की मनोज अपने में ही रहता था, ज्यादा किसी से बात नहीं करता था। यहाँ वह किसी से मिलता जुलता भी नहीं था। यहाँ उसका नाम तक कोई नहीं जानता था। मंगलवार शाम को चूहे मरने जैसी बदबू आई जब पड़ोसियों ने महसूस की तब मामला सबके सामने आया। एक पडोसी के अनुसार – “इस काण्ड के बारे हम सोच भी नहीं सकते थे, बदबू उस फ्लैट से आ रही है। हमने तो ऐसी चीजें सिर्फ टीवी में ही देखी थी।”

हत्या के बाद भी मनोज की बर्बरता कम नहीं हुई। शातिर मनोज रोज शव को काटता और कुकर में पकता, मिक्सर में पीसकर कुत्तों को खिला देता था। 

इस हत्याकांड में पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी मनोज और सरस्वती पिछले 9 साल से एक दूसरे के साथ रह रहे थे। हत्या वाले दिन दोनों में झगड़ा हुआ और फिर गुस्से में मनोज ने सरस्वती को मारा और उसकी हत्या कर दी। हत्या कैसे हुए अभी इसकी जानकारी बाकि है।  शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने शव के टुकड़े करके ठिकाने लगाने की शुरुआत की। लेकिन वह समझ नहीं पा रहा था की वह क्या करे। पूछताछ में आरोपी में उसने काबुल किया किउसने शव के टुकड़े करने के लिए कटर का इस्तेमाल किया था। शव के कुछ हिस्से को कुकर में भी पकाया और कुत्तों को भी खिलाया।  पुलिस मामले की जांच आगे कर रही है। जल्द इस बर्बर कत्ल के पीछे की सारी कहानी सामने आ जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version