झारखंड

‘फ्रेशर्स डे’ मनाकर एनटीटीएफ के नए सत्र का किया गया शुभारंभ

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी (एनटीटीएफ) में नए बैच के छात्रों का अभिनंदन करने के लिए ‘फ्रेशर्स डे’ समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रीता जॉन और रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। प्राचार्य प्रीता जॉन ने विद्यार्थियों को ‘तकनीकी शिक्षा’ को देश की जरूरत बताते हुए, उसपर अमल करने को कहा, जिसमे संस्थान का पूर्णरूपेण सहयोग होगा। बच्चों को अभी से कड़ी मेहनत कर अनुशासन का पालन करना चाहिए, तभी जीवन में सफलता हासिल होगी।

इसके बाद शिवम और अनीश द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, इस बेहद सुंदर प्रस्तुति के बाद, अनीशा एंड ग्रुप एवम जयश्री एंड ग्रुप के नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इस मनमोहक प्रस्तुति के बाद अब बारी थी अनमोल द्वारा प्रस्तुत रैप सॉन्ग की, जिसने अपनी कला को दर्शाते हुए बेहद खूबसूरत प्रस्तुति दी। एल्विश एंड ग्रुप, अंकिता और ग्रुप एवं आकाश, सत्या की जोड़ी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। 

कार्यक्रम का अंत लेजी डांस परफॉर्मेंस एवं अवनी और ग्रुप की शानदार प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम के एजाज अहमद, मिथिला,अनिल के जवाली हरीश, वरुण कुमार, हिरेश, दीपक सरकार, लक्षण सोरेन, प्रीति, मंजुला, पंकज, नकुल, मनीषा एवं अन्य सभी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version