जमशेदपुर | झारखण्ड
मानगो थाना अंतर्गत फर्जी चीट फंड कम्पनी बनाकर आम जनता से लाखों रूपये की ठगी करने वाला पुर्णा शंकर गांगुली आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ ही गया। बता दें की मास्टरमाइंड ठग पुर्णा शंकर गांगुली 47 वर्ष का है जो नजरगंज, न्यु सत्संग पटना बाजार, थाना कोतवाली, जिला- मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है।
यह ठगी का मामला लगभग छह साल पुराना है। बता दें की दिनांक – 26.07.2017 को तरन्नुम नाज के द्वारा पुर्णा शंकर गांगुली के खिलाफ एक लिखित शिकायत मानगो थाना में दर्ज की गयी।
जिसमें बताया गया की जाली कागजात एवं षडयंत्र रचकर फर्जी चीट फंड कम्पनी बनाकर आम जनता से करीब 43,20,000/- रूपये की ठगी की गयी है। ठगी करने के बाद अपराधी अन्य नई कम्पनीयां बनाकर लोगो से रुपयों की ठगी करता है। इस आरोप के बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधी की खोजबीन आरम्भ की।
ठग पुर्णा शंकर गांगुली गिरफ्तारी के डर से लगातार स्थान बदल-बदल कर भागा फिर रहा था तथा गिरफ्तारी के डर से अभियुक्त करीब 06 वर्षो से फिरार था। अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त पुर्णा शंकर गांगुली को बेदला थाना अन्तर्गत साबरा जोरागेरीय ओ०पी० पश्चिम मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पुर्णा शंकर गांगुली को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।