झारखंड

फरार नक्सलीयों के घर के बाहर डुगडुगी बजवाकर गाँव के स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष चिपकाया गया सरकारी आदेश।

Published

on

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

आज दिनाँक- 13/10/2023 को पटमदा थाना कांड संख्या 41/2017 में अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० विनय कुमार द्वारा फरार नक्सली अभियुक्त  (01) जोबा उर्फ़ बुलू उर्फ़ बुदी, पिता- स्व० अनिल महतो, पता- जमीरडीहा, थाना-बेलपहाड़ी (बासपहाडी ओपी), जिला-झारग्राम, पश्चिम बंगाल, (02) पुष्पा उर्फ़ शकुंतला उर्फ़ वर्षा उर्फ़ परी, पिता- स्व० लक्ष्मी कांत महतो, पता- मेचुआ, थाना-बेलपहाड़ी, जिला-झारग्राम, पश्चिम बंगाल  एवं 

THE NEWS FRAME


(03) मालती उर्फ़ दुलारी मुर्मू उर्फ़ माला, पती- मंगल, पता- पाथरनाशा, थाना-गोपीबल्लभपुर, जिला-झारग्राम, पश्चिम बंगाल  के घर एवं गाँव के सहजदृश्य भाग पर माननीय न्यायालय से निर्गत उद्घोषणा आदेश को चिपकाया गया तथा डुगडुगी बजवाकर गाँव के स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। श्री नुमान खान आजम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सिविल कोर्ट, जमशेदपुर, झारखंड की अदालत ने उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को दिनाँक- 30/11/2023 तक न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version