झारखंड

प्रयागराज कुम्भ हादसे पर झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य जम्‍मी भास्कर ने जताया शोक

Published

on

सरकार से हादसे से सबक लेकर 26 फरवरी तक श्रद्धालुओं को समुचित सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान करने की माँग की।

प्रयागराज : मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज के कुम्भ मेले में सोमवार तड़के ब्रह्म मुहूर्त से पूर्व रात करीब 1 बजे अचानक बैरिकेड टूटने से भगदड़ मच गई, जिसके चलते नीचे सो रहे कई भक्त कुचले गए। इस हादसे में अब तक 90 भक्त धायल हुए थे जिसमें 30 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के स्वयंसेवक सदस्य एवं बिस्टुपुर राम मंदिरम के डिप्टी प्रेसिडेंट श्री जम्‍मी भास्कर ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि मृतकों की पार्थिव शरीर को सुरक्षित तरीके से उनके परिजनों तक सौंपा जाए एवं घायल श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

श्री भास्कर ने कहा, “यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं मर्माहत करने वाली है। प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि 26 फरवरी तक चलने वाले कुम्भ मेले में कोई और अप्रिय घटना न हो एवं श्रद्धालु भक्ति भाव से गंगा स्नान कर सकें।

Read More : चैम्बर ने शोक सभा आयोजित कर पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version