सोशल न्यूज़

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग महिला के पैर छुए और कामगरों के साथ बैठकर भोजन किया।

Published

on

THE NEWS FRAME

My Pen : बृहस्पतिवार 16 दिसम्बर, 2021

भारतीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, जिसे दुनियाँ के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्रियों की श्रेणी में रखा जाता है। उनका हृदय वास्तव में बड़ा ही कोमल है। हमने कई कार्यक्रमों में उन्हें भावुक होते हुए भी देखा है। वहीं दूसरों को सम्मान देना भी वे कभी नहीं भूलते। शक्तिशाली व्यक्ति ही नहीं साधारण से साधारण व्यक्तित्व वाले लोगों को भी भली-भांति सम्मान देने में जरा भी संकोच नहीं करते। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों से उनकी महानता साफ झलकती है। राजनीति और स्वार्थ से परे इनकी जीवनशैली भी अद्भुत है। 

13 दिसम्बर, 2021 को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। जहां उन्होंने पवित्र-पावन गंगा नदी में डुबकी लगाई और भव्य पूजा-अर्चना की। उद्धघाटन समारोह में उन्होंने मंदिर बनाने वाले मिस्त्री और कारीगरों का सम्मान करते हुए पुष्प वर्षा की एवं उनके साथ बैठकर एक ही पंक्ति में भोजन ग्रहण किया। तो वहीं एक दिव्यांग (विकलांग) महिला के पैर छुए जो उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने आई थी। 

उनके ये असाधारण कार्य लाखों भारतीयों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ देती है। हमें उनके कार्यों का सम्मान अवश्य करना चाहिए। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version