महिला एवं बाल विकास मंत्रालय | नई दिल्ली
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों की ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, क्षमता, जोश और उत्साह की सराहना करने के लिए हर वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) का आयोजन करता है।
कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है, भारत में रहता है और 18 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं है (आवेदन/नामांकन की प्राप्ति की अंतिम तिथि तक) पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है।
राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15.09.2023 है।