झारखंड

प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम 05 योजना संचालित किया जाना है। प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में विकास से संबंधित बैठक किया गया।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में विकास से संबंधित बैठक किया गया। साथ ही नया मतदाता पर्यावक्षक को निर्वाचन कार्य से सावंधित जानकारी दिया गया। जिसमें नवनियुक्त पंचायत सचिवों के साथ परिचय किया गया। जिसमें मनरेगा योजनाओं में मजदुरों का आधार बेस्ट पेमैंट हेतु जो भी मजदुर का आधार संख्या जुड़ा हुआ नहीं है आधार संग्रहन का समीक्षा किया गया। 

मनरेगा से संचालित योजनाओं का पंचायतवार समीक्षा किया गया, मानवदिवस, डीमांड आदि। मजदुरों का डिमांड हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया एवं अगले बैठक में लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम 05 योजना संचालित किया जाना है। जिसकी पंचायतवार समीक्षा किया गया एवं पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को निदेश दिया गया कि कम से कम प्रति पंचायत 05 योजना संचालित किया जाना है। 

मनरेगा के तहत् योजना पूर्ण हो चुका है जिसको मनरेगा सॉप्ट में बंद की स्थिति की समीक्षा किया गया। मनरेगा के तहत् मानवदिवस का सृजन, बिरसा हरित बागबानी आदि योजना का समीक्षा किया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् निदेश दिया गया कि स्वीकृत योजनाओं का जियो टैड जल्द से जल्द शत प्रतिषत पूर्ण करायें। प्रधानमंत्री आवास योजना लंबित आवासों का समीक्षा किया गया एवं अगले बैठक में आवास पूर्णता में प्रगति नहीं होता है तो कार्रवाई करने हेतु निदेष दिया गया। 

15 वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया एवं निदेश दिया गया कि पेयजल से संबंधित जलमीनर अगर कहीं खराब है तो उसे जल्द से जल्द तैयार करे। साथ ही पेंशन से संबंधित समीक्षा किया गया, जिसमें पेंशन की राशि की समस्या है लाभुकों आधार एवं बैंक खाता कार्यालय में जमा करें, साथ ही पेंशन हेतु कोई भी योग्य है तो उनका आवेदन कार्यालय में जमा करें। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखण्ड समन्वयक पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version