जमशेदपुर । झारखंड
20 से 25 दुकानों में छापामारी कर प्रतिबंधित गुटका जप्त करते हुए ₹2000 जुर्माना वसूला गया।
डेंगू को लेकर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कराई गई फागिंग, नालियों की साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं स्प्रे मशीन से स्प्रे कराया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश में
प्रतिबंधित गुटखा को लेकर मानगो नगर निगम के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के 20 से अधिक दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया एवं प्रतिबंधित गुटखा जप्त करते हुए ₹2000 जुर्माना वसूला। डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड आदि क्षेत्रों के दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। गुटका जप्त करते हुए दुकानदारों को पुनः उनके दुकानों पर गुटखा पाए जाने पर ₹5000 से ज्यादा का फाइन करने की चेतावनी दी गई।
डेंगू को लेकर आज भी अभियान चलाया गया और नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में और फागिंग तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया।
आजाद नगर, जाकिर नगर, डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड आदि क्षेत्र के15 से अधिक छोटे- बड़े नालियों की सफाई कराई गई एवं स्प्रे मशीन से स्प्रे कराया गया।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार, सफाई पर्यवेक्षक राजेश कुमार, प्रहलाद मिश्रा आदि उपस्थित थे