TNF News

पोषण पखवाड़ा में पूर्वी सिंहभूम जिला को मिला पहला स्थान, माननीय मंत्री ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को किया सम्मानित। मंत्री श्रीमती जोबा मांझी ने किया प्रथम ई-पत्रिका “पोषण धारा” का शुभारंभ

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

माननीय मंत्री महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग श्रीमती जोबा माझी की अध्यक्षता में 24 जिलों के जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी । इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा पोषण पखवाड़ा (माह मार्च, 2022 में आयोजित) में पूर्वी सिंहभम जिला को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नेहा संजना खलखो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी जिलों को आगामी वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़ा एवं पोषण माह में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पोषण माह ( माह सितम्बर, 2022 में आयोजित ) में गुमला जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।  

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री श्रीमती जोबा मांझी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों को ससमय मिले, इस हेतु हर संभव प्रयास किया जाये। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें। वह आज विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थीं। 

श्रीमती जोबा मांझी ने विभाग एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संपादित विभाग की प्रथम ई-पत्रिका “पोषण धारा” का शुभारंभ किया। पत्रिका का उद्देश्य झारखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र से कुपोषण से ग्रसित महिलाओं एवं बच्चों को बाहर निकाल लाने के प्रयासों की सफलता को इस पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित करना है। यह पत्रिका क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों,  सहयोगियों,  लाभार्थियों,  किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों को साझा मंच देने का प्रयास है। साथ ही जनमानस को पोषण विषय पर ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर झारखण्ड को कुपोषण मुक्त बनाना है।

बैठक में श्रीमती जोबा मांझी ने विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं यथा आइसीसी अन्तर्गत वेतन,  संविदा भत्ता, मानदेय एवं मकान किराये के भुगतान की स्थिति, आँगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका एवं सहायिका के चयन की प्रगति, आँगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार कार्यक्रम का संचालन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का क्रियान्वयन, आँगनबाड़ी केन्द्रों के भवन, बिजली, चापाकल शौचालय निर्माण की स्थिति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,  मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना,  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक कुरीति निवारण योजना, ओल्ड एज होम, मूक बधिर विद्यालय, नारी निकेतन,  तेजस्विनी योजना, कौशल प्रशिक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर, उज्ज्वला योजना,  महिला हेल्पलाईन 181, कामकाजी महिला छात्रावास योजना,  मिशन वात्सल्य के तहत संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की। 

बैठक में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा, निदेशक समाज कल्याण श्री छवि रंजन,  निदेशक झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण संस्थान श्रीमती बी. राजेश्वरी, सचिव संयुक्त श्री अभय नंदन अम्बष्ठ,  संयुक्त सचिव श्रीमती अर्चना मेहता,  संयुक्त सचिव श्री राजेश प्रजापति,  सहायक निदेशक और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version