पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल : बागबेडा कॉलोनी पंचायत में निःशुल्क पानी वितरण का शुभारंभ
पोटका: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के अथक प्रयास से बागबेडा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत पोस्तो नगर में जुस्को के 12000 लीटर वाली टैंकर से निःशुल्क पीने का पानी वितरण करवाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय समाजसेवी के द्वारा नारियल फोड़कर एवं अगरबत्ती दिखाकर शुभारंभ किया गया।
पानी की समस्या का समाधान
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि बागबेड़ा, करनडीह, कीताडीह, हरहरगुड्डू, घाघीडीह के आसपास सहित कुल 14 पंचायतो में निःशुल्क पानी वितरण करवाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जरूरत अनुसार चिन्हित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पीने का पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिए हैं ताकि क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो।
उपस्थित गणमान्य
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य शैल देवी, पूर्व मुखिया बाहामुनी हेंब्रम, प्रतिनिधि भवनाथ सिंह, समाजसेवी भोला झा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी रंजन सिंह, केशव सिंह, सुधीर दुबे, सुमन झा, कौशल सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
यह पहल क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत है। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत एक आम समस्या है। इस पहल से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ होगा।
यह भी पढ़ें : 16 वर्षीय पर्वतारोहण की स्टार काम्या कार्तिकेयन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के पहले प्रयास का समर्थन करेगा – टीएसएएफ