Jamshedpur : एक ओर जहां खुद के लिए चुनौती भरी जिंदगी जी रहे, वहीं दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनें है। दोस्तों हम बात कर रहें हैं बर्मामाइंस के मुखी समाज के अध्यक्ष बाबू मुखी की।
उम्र तो छोटी है पर इरादे बहुत बलवान है। खुद को जीवित रखने का संघर्ष करते हुए दूसरों की सेवा करने में भी ये पीछे नहीं हैं और समाज की सेवा करना इनका शौख बनता जा रहा है।
बता दें कि बर्मामाइंस ट्यूब गेट रहने वाली नीतू की बेटी प्रिया विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी और इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे जिस वजह से बेटी का इलाज कर पाना मुश्किल हो रहा था।
ऐसे में इस परिवार के लिए आज दिनांक 20 अप्रैल, 2021 को मुखी समाज के अध्यक्ष बाबू मुखी दूत बनकर आये और कुछ धनराशि का सहयोग किया। जिससे बीमार बेटी का इलाज किया जा सके।
आपको बता दें कि बाबू मुखी कोई बहुत अमीर शख्श नहीं है। दैनिक मजदूरी करने वाला एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है। खुद के लिए नए कपड़े खरीदने थे। उतने पैसे एक साथ इकठ्ठा हो पाना इनके लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा था तो पैसे जोड़-जोड़ कर बचाना आरम्भ किया।
कुछ दिन बीत जाने के बाद इन्होंने सोचा की अब नए कपड़े खरीद लेता हूं। लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। किसी ने इन्हें ट्यूब गेट की रहने वाली नीतू की बेटी प्रिया के बीमार होने और पैसों की कमी के कारण इलाज न हो पाने की खबर दी।
ऐसे में यह सब सुन एक पल के लिए बाबू मुखी ने इग्नोर कर दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनका हृदय परिवर्तित हो गया और जमा किये हुए सारे पैसे बेटी प्रिया के इलाज के लिए दे दिया।
ऐसे ही नौजवानों के कंधे पर हमारा समाज टिका हुआ है। यदि हर नौजवान इनके जैसी सोच रखकर समाज हित में कार्य करे तो निश्चित तौर पर हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर पाएंगे।
पढ़ें खास खबर–
झारखंड में लगा एक सप्ताह का लॉकडाउन।