झारखंड

पेंशन, पशुधन, मनरेगा, आवास आदि योजनाओं के प्रगति को लेकर मुखियाओं, पंचायत सचिवों के संग बैठक

Published

on

जमशेदपुर  | झारखण्ड  

मुसाबनी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में पेंशन, पशुधन, मनरेगा, आवास आदि योजनाओं के प्रगति को लेकर मुखियाओं, पंचायत सचिवों के संग बैठक कि गई और आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश दिया गया। सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी के समक्ष गुरूवार को हुई बैठक में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा दिया गया निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई और पंचायत में सुचारू रूप क्रियान्वित योजनों को जल्द से जल्द धरातल में उतारने के लिए निर्देश दी गई। बैठक में भी0सी0 के माध्यम से उप विकास आयुक्त महोदया मुखियाओं को आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई और आवास को जल्द से जल्द पूरा करने एवं पंचायत में कूप लेने का निर्देशित किया गया।

बैठक में मनरेगा की समीक्षा में वर्ष 2020-21 या उससे पूर्व के वित्तीय वर्ष की पुरानी योजनाओं का कार्य संपादित कराते हुए बंद करने का निदेश प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गई। मानव दिवस सृजन में वृद्धि लाने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य पर बल देने को कहा गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिस पंचायत में मानव दिवस सृजन कम है वैसे पंचायतों में कनीय अभियंता,सहायक अभियंता एवं बीपीओं को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। ताकि उक्त पंचायत में मनरेगा से संबंधित योजना अधिक से अधिक लिया जा सकें। पशुपालन की योजना दुधारू गाय पालन, बकरा पालन से भी महिलाओं को आच्छादित करने का निदेश मुखिया को दिया गया। 


बैठक में आवास योजना को लेकर समीक्षा कि गई। जिसमें पाया गया कि कई पंचायतों में भीम राव अम्बेडकर आवास, आदि आवास का कार्य अभी भी अधुरा है और अबतक पूरा नहीं हो पाई है। इस पर पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बारम्बार निर्देश देने के बाबजूद भी आप के द्वारा आवास को पूरा नहीं कर पा रहा है जबकि सप्ताहित बैठक में आप सभी के द्वारा एक सप्ताह के अन्दर पूरा करने का आश्वास मुझे दी जाती है। नाराजगी जाहिर करते हुए पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायत सचिवों को कारण बतायाओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया और अगले आर्देश तक सभी का वेतन रोकने का आदेश दी गई तथा पूनः एक सप्ताह के अन्दर आवास को पूरा करने का निर्देश दी गई। 

पेंशन से संबंधित समीक्षा किया गया जिसमें कहा गया कि पंचायत सचिवों एवं जनप्रतिनिधियों को व्हाटएप्प के माध्यम मृत पेशन लाभुक, सही लाभुक आदि पेंशनों का सत्यापित करने के लिए सूची भी उपलब्ध कराने के बाबजूद भी आप लोगों के द्वारा सत्यापित नहीं किया गया है जो अत्यंत हि खेद का विषय है। किस परिस्थिति में आपके द्वारा सत्यापित नहीं किया गया इस विषय को लेकर सभी पंचायत सविवों से कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दी गई एवं दो दिनों के अन्दर सत्यापित करने का निर्देश दी गई। 15 वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया एवं निदेश दिया गया कि पेयजल से संबंधित जलमीनर अगर कहीं खराब है तो उसे जल्द से जल्द तैयार करे।

बैठक में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखण्ड समन्वयक आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version