सोशल न्यूज़

पूर्वी सिंहभूम के नोडल ऑफिसर रवि शंकर केपी ने लिया 2nd डोज।

Published

on

Jamshedpur : आज दिनांक 8 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन वरीय उप निदेशक झारखण्ड सह नोडल ऑफिसर पुर्वी सिंहभूम जिला (वैक्सिनेशन कार्यक्रम) रवि शंकर केपी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली हैं। 

उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने का एक मात्र उपाय मास्क, दोगज की दूरी और वैक्सीन है। इसलिए आज मैने अपना सेकंड वैक्सीन ले लिया है। अब आप सब की बारी है। उन्होंने आगे बताया कि – “झारखंड सरकार के सराहनीय पहल से कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मोबाइल चलंत वाहन द्वारा बस्तियों तथा अपार्टमेंट्स में लोगों को टीका आसानी से उपलब्ध हो रहा है।”

“अभी तक संगठन के साथियों की मदद से लगभग 20 कैंप ऑर्गनाइज कर चुका हूं क़रीब 1200 लोगों को निशुल्क टीका लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

जानकारी के अनुसार आज माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के आप्त सचिव श्री ओमप्रकाश सिंह जी ने आश्वस्त किया है की कल से प्रचुर मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होगा।

उन्होंने आगे बताया कि – “अब प्रतिदिन 100 लोगों को टीकाकरण का लाभ दिलवाया जाएगा। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में आप सभी का आभार।”

पढ़ें खास खबर– 

भारतीय Co-WIN ऐप्प को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान। अब विदेशी भी अपनाएंगे – CoWIN

अजब प्रेम की गजब कहानी : जिसमें ड्रामा है, ट्रेजडी है, इमोशन है और थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है।

झारखंड अपडेट : बिना एग्जाम के होगा बीएड में एडमिशन। आउटसोर्स कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त मानदेय। वाहनों का टैक्स फाइन होगा माफ।

ब्रेकिंग : राष्ट्रपति ने बदल दिए 8 राज्यों के गवर्नर, होगा राजनीतिक बदलाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version