TNF News

पुलवामा के शहीदों को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दी श्रद्धांजलि।

Published

on

Jamshedpur : सोमवार 14 फरवरी, 2022

आज भुईयाडीह स्थित प्रीतम पार्क सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम एवं हिंदू युवा वाहिनी के तरफ से पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में पूर्व वायु सैनिक डॉक्टर कमल शुक्ला ने 3 वर्ष पूर्व की घटना की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा एवं इसे कायराना हमला की संज्ञा दी।

भारत हर चुनौतियों का माकूल जवाब देने में समर्थ है। परिषद के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हम शहीद वीरों को जिंदा तो नहीं कर सकते मगर ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से प्रभावित परिवार के दर्द पर मरहम जरूर लगा सकते हैं। युवाओं में सेना ज्वाइन करने का जज्बा पैदा होगा एवं भारतीय सेना का मनोबल बढ़ेगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री दिनेश सिंह, राजीव रंजन, ब्रजकिशोर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद मौर्या, शिव शंकर चक्रवर्ती, हरेदु शर्मा, महेश कुमार, प्रमोद कुमार, सतनाम सिंह, संजय सिंह एवं अन्य सभी उपस्थित हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version