झारखंड

पारडीह स्थित काली मंदिर में मनाया गया स्थापना दिवस, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे, हजारों की संख्या मे श्रद्धालु उमड़े

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

पारडीह स्थित काली मंदिर का स्थापना दिवस एक जनवरी को धुमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर नव चंडी रुद्राभिषेक महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित हजारों हजारों की संख्या मे श्रद्धालु गण इस विशाल आयोजन मे भाग लिये, जहाँ सभी ने महाभोग ग्रहण कर माता रानी का आशीष प्राप्त किया. जूना आखड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती के देख रेख मे मंदिर परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. 

इस दौरान सबसे पहले माता काली का भोग लगाकर साधु संतो ने महाप्रसाद ग्रहण की, उसके बाद आम से लेकर खास लोगों ने महंत विद्यानंद सरस्वती जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किए. मीडिया से बातचीत के क्रम मे महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि नये वर्ष की शुरुवात सभी माता रानी के आराधना के साथ करें इसको लेकर हर वर्ष स्थापना दिवस मे इस तरह का यहां विशाल कार्यक्रम आयोजन किया जाता है. 

उन्होंने कहा कि इसी वर्ष कुछ ही दिनों मे अयोध्या रामजन्म भूमि मे राम लल्ला के मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. करोड़ों हिन्दुओं के आस्था का प्रतिक प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है. अब श्रीराम का नाम विश्व मे जोर शोर से गूंजेगा. पारडीह काली मंदिर में सुबह 12 बजे से देर रात तक महाप्रसाद का लंगर चलता रहा , जिसमें दुर दराज से लाखों की संख्या मे भक्त गण आकर माता रानी का प्रसाद ग्रहण किए. इस संबंध में काली मंदिर के महंत श्री विद्यानन्द सरस्वती ने बताया कि दशनामी नागा संन्यासी आश्रम, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की शाखा पारडीह काली मंदिर में श्री श्री नवचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आज ब्रह्मलीन महन्त नागा बाबा श्री दिगंबर शंकरानंद सरस्वती जी की स्मृति में दोपहर 12 बजे से 34वां विशाल भंडारा का आयोजन किया गया.

इस दौरान हजारों की संख्या मे श्रद्धालू गण महाप्रसाद ग्रहण किए। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कल्याण सह कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य मधुसूदन गोराई, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मुचीराम बाउरी, पटमदा के जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, पंचानन दास, राखोहरि सिंह, गिरिजा प्रसाद मिश्रा, रामनाथ सिंह, श्यामपद सिंह, पटमदा के लच्छीपुर पंचायत के मुखिया कृष्णपद सिंह, समाजसेवी शरत सिंह सरदार, चक्रधर मुदी, जगदीश प्रसाद मंडल, महेश्वर सिंह, बैकुंठ सिंह, दीनबंधु सिंह, कैलाश सिंह, मंटू चरण दत्त, प्रदीप कुमार व सुभाष माहली आदि शामिल हुए और माता से आशीर्वाद लिया. गौरतलब हो कि नए साल के मौके पर प्रतिवर्ष पारडीह के प्रसिद्ध काली मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर माता रानी की पूजा-अर्चना करते हैं और देर शाम तक प्रसाद ग्रहण भी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version