Jamshedpur : शनिवार 30 जुलाई, 2022
आज डिमना चौक से एम जी एम कॉलेज के सभी दुकानदारो ने झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर वेंडिंग जोन का मांग किया है।
झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के महासचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के तहत 250 से अधिक दुकानों को हटाने की आशंका से सभी दुकानदारो ने विरोध प्रदर्शन किया।सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा पथ विक्रेता सड़क चौड़ीकरण में बाधक नही बनना चाहते पर पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं विनियमन 2014 के तहत पथ विक्रेता को बेंडिंग जोन तथा बेंडिंग मार्केट बनाकर व्ययस्थित करना चाहिए उसके बाद उनको हटाया जाना चाहिए, पर कानून बने 8 साल हो गए अभी तक पथ विक्रेताओ के लिये ना तो वेंडिंग मार्केट बनाया गया और न ही वेंडिंग जोन में व्यवस्तिथ किया गया। जबकि सभी पथ विक्रेता को झारखंड सरकार द्वारा वेंडिंग सर्टिफिकेट पहचान पत्र एवं स्मार्ट कार्ड भी मिला है।सभी पथ विक्रेताओ के साथ रणनीति बनाई गई। अगर सभी दुकानदारो को बिना बैकल्पिक व्यवस्था किये हटाया जाता है तो शहर के सभी पथ विक्रेता गोलबंद होकर आंदोलन करेंगे।
इस कार्यक्रम में झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्य कृष्णा प्रामाणिक, बास्की हांसदा, प्रतिमा चक्रवर्ती, गौरी भट्टाचार्य, उपेंद्र शर्मा, उदय कांत चौधरी, ललन यादव नंदलाल, माथुर, बिष्णु प्रामाणिक, शंकर गोराई, सोमनाथ गोराई तथा सैकड़ो पथ विक्रेता शामिल हुए।