TNF News

पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करें झारखंड सरकार इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मांग, पत्रकार सुरक्षा और पत्रकारों के बीमा और टोल टैक्स में छूट हेतु ज्ञापन रांची उपायुक्त को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने दिया

Published

on

रांची: आज दिनांक 8 जून दिन शनिवार 2024 को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झारखंड प्रदेश ने पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हिंसा और हमले की घटनाओं के मद्देनज़र रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा को पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किये जाने एवं पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट मिले सम्बन्धी ज्ञापन दिया।

उपायुक्त राहुल सिन्हा ने इसे सरकार के विशेष अधिकार का मामला बताया और सत्ता के शीर्षस्थ अधिकारी तक संबंधित बात पहुंचाने का इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपस्थित पदाधिकारीयों को आश्वासन दिया। संगठन के पदाधिकारीयों ने उपायुक्त को बताया कि पत्रकार किसी भी संस्थान में बेहद कम वेतन पर काम करते हैं, और उन्हें अपने काम के संबंध में विभिन्न जिला में जाना पड़ता है। इस क्रम में टोल रोड से पर होते जाने में उन्हें टोल टैक्स में अगर छूट मिल जाती है तो उन्हें अपने कर्तव्य के निर्वहन में निश्चित ही बहुत सहूलियत महसूस होगी।

यह भी पढ़ें : नगड़ी सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव के समर्थन में उतरे नगड़ी निवासी, बिचौलियों और एजेंटों ने साजिश के तहत लगाया आरोप।

पत्रकार ही सरकार की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हैं, तो सरकार से इतनी न्यूनतम सहयोग मिलने से पत्रकारों का मनोबल मजबूत बना रहेगा। उपयुक्त से संबंधित दिशा में उचित मदद करने का आग्रह किया गया। उपायुक्त ने भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा, प्रदेश सचिव विजय दत्त पिंटू, महिला प्रदेश अध्यक्ष मधु सिन्हा, रांची जिला अध्यक्ष विपिन सिंह, आनंद सिन्हा चंदन समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version