जमशेदपुर | झारखण्ड
पटमदा डिग्री कॉलेज झल्ला सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद सर, डिग्री कॉलेज के सचिव सह विधायक प्रतिनिधि टुड्डू सर, पटमदा डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सेन सर, मानस सत्संग समिति जमशेदपुर के महासचिव संतोष बबुआन जी मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित थे।
हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं विद्या की देवी मां सरस्वती जी तथा बिहार में एक गरीब किसान परिवार में जन्मे देश के क्रांतिकारी कवि रामधारी सिंह दिनकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया, गया पटमदा डिग्री कॉलेज झल्ला के हिन्दी के प्रोफेसर डॉ शालीग्राम मिश्रा जी द्वारा सरस्वती वंदना के बाद मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों को फुलों के गुलदस्ता, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके बाद मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने बारी-बारी से अपने – अपने वक्तव्य रखें और उस काॅलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पटमदा डिग्री कॉलेज झल्ला के सभी प्रोफेसर, के. एम.पी.एम. कॉलेज के पाठक सर, अन्य काॅलेजो से आए हुए प्रोफेसर गण, मिडिया गण और छात्र – छात्राएं इस सभा का साक्षी बने।