सोशल न्यूज़

पंकज श्रीवास्तव को असंगठित श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर स्ट्रीट वेंडरों ने मिलकर श्री सरयू राय जी का किया अभिनंदन।

Published

on

Jamshedpur : बुधवार 20 अक्टूबर, 2021

आज दोपहर 1:00 बजे पूर्वी सिंहभूम के विधायक  कार्यालय में असंगठित श्रमिक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला के पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंडलों ने मिलकर श्री सरयू राय जी विधायक पूर्वी जमशेदपुर को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।


श्री पंकज श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई जिसमें भाजमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव का सम्मान करते हुए झारखंड स्ट्रीट वेंडर यूनियन के अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार जायसवाल जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।


पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंडलों ने विधायक श्री सरयू राय जी से अपने बाजार की असमय होने वाली स्थानीय अव्यवस्था और सरकारी कार्यवाई से जीविका में होने वाली क्षति से अवगत कराया। अनुरोध करते हुए उन्होंने संरक्षण कानून को ध्यान रखते हुए वेंडिंग ज़ोन समाहित कर अस्थायी वेंडरों को स्थायित्व प्रदान करने की भी मांग की है।


उनकी समस्याओं से अवगत हो माननीय विधायक श्री सरयू राय ने जल्द इस दिशा मे कार्य करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शहर में स्थाई वेंडिंग जोन को बनाये जाने की तैयारी की जाएगी एवं बाजार में उन्हें बसाया जाएगा।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों और अस्थाई बाजार की समस्याओं को लेकर हम हमेशा सक्रिय रहेंगे और सरकार को स्ट्रीट वेंडरों, दुकानदारों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निदान का अनुरोध करेंगे। साथ ही उनके कार्यों में स्थानीय समस्या से निजात, सामाजिक सुरक्षा और सरकारी लाभ दिलाने की प्रमुखता रहेगी। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बारीडीह बाजार समिति के अध्यक्ष मोहन जी, एग्रिको बाजार समिति के अध्यक्ष सुजीत डे जी, भुइयांडीह बाजार समिति से राजेश शांडिल, पत्ता लाइन की रूनी देवी एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version