झारखंड

नेशनल हॉकर फेडरेशन के द्वारा पथ विक्रेता उजाड़ीकरण विरोध दिवस मनाया गया

Published

on

जमशेदपुर । झारखंड 

आज नेशनल हॉकर फेडरेशन के द्वारा पथ विक्रेता उजाड़ीकरण विरोध दिवस मनाया गया। जिसमें जमशेदपुर के पथ विक्रेताओ ने बिना व्यवस्थित किये उजाड़ीकरण का विरोध प्रदर्शन किया।

नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि 24 नवम्बर 1996 को कोलकाता में आपरेशन सनशाइन अभियान चलाकर रात में  पथ विक्रेताओ के दुकानों को तोड़ा गया था जिसके कारण 18 पथ विक्रेताओ ने आत्महत्या कर ली थी, इसी कारण उनकी स्मृति में  24 नवम्बर को भारत के 28 राज्यो में उजाड़ीकरण विरोध दिवस मनाया जाता है।

इसी क्रम में मानगो हीरा होटल के समीप हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । जिसमें पथ विक्रेताओ के साथ सैकड़ो ग्राहक एवं स्थानीय निवासी ने भी उजाड़ीकरण विरोध में हस्ताक्षर कर समर्थन जताया।

नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं जमशेदपुर के सभी पथ विक्रेताओ की प्रशासन एवं सरकार से मांग है:

1. फुटपाथ दुकानदारों की  जीविका को सुरक्षित करने के लिए बना कानून पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं विनियमन 2014 एक्ट का पूर्णतः अनुपालन हो।

2. उजाड़े गए दुकानदारों को जल्द वेंडिंग ज़ोन चिन्हित कर व्यवस्तिथ किया जाए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, टाउन वेंडिंग सदस्य बीरेंदर सिंह, मालती दास, सुनीता पोयरा, वीरेन पौद्दार, राम जी साव, सुभाष पोद्दार, लखी कांत पॉल, टिंकू साव, पुन्नी साव, जगन्नाथ, कृष्णा, भादू महतो, शोभा दास, मालती देवी, दुलारी गोराई, नंदी महतो, बेगम, जोबा  गोराई, साहिल कालिंदी, दुलारी महतो, निर्मला रुहिदास, पूनम उरांव, पार्वती रुहिदास, सुभद्रा महतो एवं सैकड़ो पथ विक्रेताओ का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version