झारखंड

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के करियर जंक्शन में शामिल हुए सैंकड़ो छात्र, कइयों ने विभिन्न कोर्स में लिया ऑन स्पॉट एडमिशन

Published

on

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को साकची स्थित बंगाल क्लब में करियर जंक्शन 4.0 का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय विगत 4 वर्षों से करियर जंक्शन कार्यक्रम का निरंतर आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में कई स्टॉल लगाये गये थे, जहां यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, आज के दौर में उनकी महत्ता व उपयोगिता समेत कैम्पस प्लेसमेंट आदि की जानकारी दी जा रही थी. इसलिए दौरान सैंकड़ो विद्यार्थी आये और अपनी रूचि एवं योग्यता के अनुसार सम्बन्धित कोर्स की जानकारी ली. इनमें से अनेक विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में ऑन स्पॉट एडमिशन भी लिया.

कार्यक्रम के विषय में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ प्रो गंगाधर पांडा ने बताया कि नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिवार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और औपचारिक शिक्षा के उपरांत अपने विद्यार्थियों को करियर में आगे बढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्तमान में यूनिवर्सिटी में 60 विषयों में पढ़ाई हो रही है. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी प्रतिष्ठित संस्थानों और विभिन्न क्षेत्रों की वैश्विक कम्पनियों में कार्यरत हैं. इसी कड़ी में आज विश्वविद्यालय की ओर से उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए उनके भविष्य संबंधित शंकाओं के निवारण के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के फैक्लटी इस सभागार में एकत्र हुए हैं.

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने पोटका में 400 बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की

इस एकदिवसीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ सांइस, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और कॉमर्स, स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटी, स्कूल ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ फार्मेसी, स्कूल ऑफ एडुकेशन के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के फैकल्टी मेंबर्स ने आगंतुक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में संकाय सदस्यों की ओर से विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक विषयों में संचालित पाठ्यक्रमों, शिक्षा उपरांत रोज़गार की संभावनाओं और प्राप्त अवसरों, वर्तमान समय की चुनौतियों और भविष्य की जरूरतों जैसे बहुआयामी प्रश्नों के उत्तर दिये गये.

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि दिन के अंत तक काफी संख्या में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपना नामांकन करवा लिया है. इस तरह के करियर काउंसिल फेयर से विद्यार्थियों के मन में अपनी शिक्षा और भविष्य को लेकर जितने भी सवाल होते हैं, उन्हें बड़े आराम से समझने का मौका मिल पाता है. इससे छात्र भी लाभान्वित होते हैं. छात्रों के बीच बढ़ते उत्साह को देखते हुए, नेताजी सुभाष विश्विद्यालय ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद 25 मई को फिर से इस कार्यक्रम का आयोजन करने की घोषणा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version