झारखंड

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : होटल मैंनेजमेंट विभाग के 21 छात्रों को देश के जानेमाने होटल समूहों ने 3 लाख के पैकेज पर किया लॉक

Published

on

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की रोजगार प्रदाता ईकाई की ओर से विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रोजगार सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रोजगार सत्र का आयोजन किया गया.

इसमें विभाग के रोहित कुमार, अर्पित अग्रवाल, नवनीत लहरी, राजनारायण दास, अन्नाकेशमीर दास, अमन कुमार, अमित कुमार गुप्ता, पारितोष महतो, ए कुणाल राव, औवेस तोहिद, रोहन कुमार, रोहित कुमार, शोभा डे, अशरफ़ आलम, आशुतोष कुमार झा, अरश्री नाज, अभिजीत कुमार रॉय, निकिता कुमारी, श्रेया राय, शाहदाब अख़्तर और सन्वही यादव देश का विभिन्न प्रमुख होटल संस्थानों में चयन हुआ. इनमें कुर्ग मैरियोट, द लीला, जे डब्ल्यू मैरियोट होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, ग्रैंड मर्क्योर, नोवोटेल, विवांता शामिल हैं.

Leaflet IQS 3

World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

यह भी पढ़ें : अधिवक्ता राहुल गोस्वामी: क्या लोकसभा चुनाव के बाद बनेंगे झारखंड विधि आयोग के अध्यक्ष?

रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया के विषय में विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विभाग के संकाय सदस्यों ने बताया कि सर्वप्रथम इन विद्यार्थियों को ऑनलाइन साक्षात्कार और लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद अंतिम चरण की चयन प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया था. इसके बाद होटल व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित विभिन्न संस्थाओं ने अंतिम रूप से इन विद्यार्थियों का चयन अपनी अपनी संस्थानों के लिए किया.

सभी विद्यार्थियों को चयन की सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप से पूर्ण करने के पश्चात ऑफर लेटर भी दिया गया है. चयनित विद्यार्थियों के विषय में विश्वविद्यालय के प्लेटमेंट इकाई के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों का शेफ, ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव और अन्य संबंधित पदों के लिए चयनित किय गया है. फिलहाल सभी चयनित विद्यार्थियों को 3 लाख रुपये के वार्षिक अनुबंध के आधार पर जॉब ऑफर किया गया है. अपने प्रशिक्षण सत्र को पूरा कर लेने के पश्चात विद्यार्थियों की दक्षता और कौशल के आधार पर उनके वेतनमान में वृद्धि की जाएगी.

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेन्द्र सिंह ने कहा कि ये हमारे लिए हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निरंतर नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं. अपनी प्रतिभा और कार्य कौशल के अनुसार विद्यार्थियों को देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है.

विद्यार्थियों की इस सफलता के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन और प्लेसमेंट इकाई बधाई के प्राप्त हैं. आने वाले दिनों में भी पूरा विश्वविद्यालय और सभी संकाय सदस्य यही कोशिश करेंगे कि ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को प्लेसमेंट मिले और एक बेहतर भविष्य के निर्माण लिए सभी विद्यार्थी अग्रसर रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version