झारखंड

नेटबॉल संगठन के तत्वाधान में बैठक, यह खेल विश्वस्तरी है ओलंपिक खेलों में इसका विशेष स्थान है.

Published

on

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल संगठन के तत्वाधान में आज दिनांक 10 सितंबर 2023, दिन – रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से जमशेदपुर के साक्ची स्थित होटल ट्रक्स इंटरनेशनल के सभा कक्ष में पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी एवं पूर्व खिलाड़ी अनिल चौबे की अध्यक्षता में विधिवत बैठक का आयोजन हुआ। 

मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला नेटबॉल संघ अध्यक्ष अनिल कुमार चौबे ने अपने संबोधन में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षकों खेल प्रेमियों खेल विशेषज्ञों को नेटबॉल खेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया यह खेल विश्वस्तरी है ओलंपिक खेलों में इसका विशेष स्थान है, फिलहाल जिला में इस खेल को नए सिरे से सृजित किया जा रहा है, इसे और विकसित करने के लिए योजना बद्ध तरीके से हम अपनी पूरी टीम के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं। 

उनका हर संभव प्रयास होगा इस खेल के विकास के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वयं जाकर उनकी संभावनाओं को विकसित करते हुए खेल का उचित वातावरण तैयार करना है। समय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करना, इस खेल से जुड़े प्रशिक्षकों और निर्णायकों को प्रशिक्षित कर, जिला के विद्यालयों में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करना और जिला के लिए मजबूत टीम का गठन करना है जो आगामी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। उनकी मंशा है जिला में इस खेल की अपार संभावनाएं हैं जिला में प्रतिभावान खिलाड़ी की कमी नहीं है बस जरूरत है उचित खेल वातावरण का। उनकी पूरी टीम पूरे मजबूती एवं तन्मयता के साथ खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। मेरी पहली प्राथमिकता है प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों और खिलाड़ियों को  हर संभव सुविधा मुहैया कराना है। 

कार्यक्रम का संचालन नेटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने किया।  सचिव राजेश कुमार ठाकुर ने खेल के नियमों और खेल विधि के विस्तृत जानकारी दिया। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने दिया। बैठक में जिला के कई विद्यालयों के खेल शिक्षक खेल प्रेमियों ने भाग लेते हुए नेट बॉल खेल के उन्नति के लिए अपने – अपने बहुमूल्य विचार दिए इसके साथ ही इस खेल से संबंधित समस्याओं और प्रश्नो का सरलता पूर्वक खेल शिक्षक श्याम शर्मा ने जवाब दिए।

इस बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप अध्यक्ष -अनिल कुमार चौबे उपाध्यक्ष- श्याम शर्मा, सचिव – राजेश कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष- रुद्र प्रताप सिंह, रविंद्र कुमार, जयकांत प्रसाद सिंह, वसीकुर रहमान, एम अरशद, सुबोध चटर्जी, डी  हेमलता, सुखदेव सिंह, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुनील देबूका, समीर कुमार राय, सपन कुमार साव,  प्रियाव्रत दत्ता, विशाल कुमार, प्रणब नाहा, राजकुमार सिंह, प्रिंस कुमार ठाकुर, शंभू मुखी, चेतन चौसा मुखी, राधेश्याम, अमनदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, शिव प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार सिंह एसोसिएशन के सक्रिय सदस्यों और  कई खेल संगठनों के खेल विशेषज्ञों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version