राजनितिक

निर्दलीय उम्मीदवार सौरव विष्णु लगातार जनसम्पर्क अभियान में जुटे।

Published

on

जमशेदपुर, लोकसभा चुनाव 2024: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे सौरव विष्णु भाजपा के विद्युत वरुण महतो और झामुमो के समीर मोहंती के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में डट कर खड़े हैं और लगातार जनता से संपर्क बनाते हुए सफल बनने की राह में आगे होते दिख रहे हैं।

बता दें दिनांक 15.05.2024, दिन बुधवार को सौरव विष्णु ने बारीडीह बस्ती, मोहरदा बिरसानगर, आदर्श नगर + कागल नगर, सोनारी एवं कदमा के कुछ क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता से ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। सौरव विष्णु ने बताया की मतदाता पिछली सरकारों से ऊब चुकी है और एक नए विकल्प की तलाश में है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : समाजवादी विचारक का तीखा सवाल: मोदी सरकार ने बेचा सपना, देश बना बदहाल

जनता के बीच सौरव विष्णु ने साफ-सफाई, पेयजल सहित बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाया और पिछली सरकारों में हुए विकास की पोल खोलते नजर आये। दौरे के बीच युवा मतदाताओं ने सौरव विष्णु के अंदर अपने भविष्य के सपने को पूरा करने वाला सांसद दिख रहा है।

उस दौरान महिलाओं ने भावुक होकर निजी स्कूलों में हो रही मनमानी की भी चर्चा की। दौरे के दौरान महिलाओं ने सौरव विष्णु के समर्थन में नारे लगाए और उन्हें आश्वस्त किया कि 2024 के जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा। अब देखने वाली बात यह है की सौरव विष्णु को शहरी क्षेत्र में मिलने वाला अपार प्यार और स्नेह का यह ज्वार ग्रामीण क्षेत्रों तक कितना असर छोड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version