सोशल न्यूज़

निरोग रहना है तो योग जरूरी…. टीम – जय हो।

Published

on

Jamshedpur : अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जुन, 2021 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की फिटनेस टीम – जय हो। जो, फौजी एंड फ्रेंड्स के सदस्यों द्वारा संचालित होती है ने आज विश्व योग दिवस पर छोटी टुकड़ी में योग, व्यायाम किया। 

लोगो : जय हो 


शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर योग एवं कसरत की जरूरत होती है। पूर्व सैनिकों के स्वस्थ को बेहतर रखने के लिए जय हो टीम का गठन किया गया था और इस टीम में स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार हर उम्र के सिविल नागरिक भी जुड़े हुए हैं। बता दें कि प्रत्येक दिन का योगा अभ्यास जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में फौजी एंड फ्रेंड्स एक साथ करते हैं। जबकि सप्ताहिक अभ्यास डिमना की वादियों या आदित्यपुर क्षेत्र में रविवार को किया जाता है। 


आज जय हो टीम के द्वारा प्रकृति की गोद में योगाभ्यास कर युवाओं और समाज को स्वस्थ के प्रति जागरूक होने एवं नियमित योग करने का संदेश दिया है। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में योग प्रशिक्षक के रूप में दिलीप कुमार जो भारतीय नौसेना में कमांडो थे और अलग-अलग तरीकों के अभ्यास से प्रशिक्षित हैं उनका मार्गदर्शन पूरे टीम को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, कमल शुक्ला, दिनेश सिंह, राजू रंजन, अनिल कुमार राय, पंकज सिंह, अनिल शर्मा, राजेश नायडू, नवनीत हंसराज सिंह, राकेश रोहिल्ला, राजकुमार, मनीष आदि शामिल हुए।

जय हो टीम के सदस्य

योगाभ्यास करते जय हो टीम के सदस्य

योगाभ्यास करते जय हो टीम के सदस्यगण

पढ़ें खास खबर– 

कोविड-19 पर अब तक की ताज़ा जानकारी

जानें कोरोना वायरस की अनसुलझी दुनियां।

कोरोना में भारतीयों ने बनाया स्विसबैंक को अरबपति।

हलासन बनाये सदा दिन जवान।

भुजंगासन से दूर करें स्पांडिलाइसिस व सर्वाइकल पेन।

द फ्लाइंग सिख – अनटोल्ड मिल्खा सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version