वर्ल्ड

नासा इस माह जश्न मना रहा है। आइये हम भी नासा के इस जश्न में शामिल हो कर उसके गौरवमयी इतिहास का साक्षी बने।

Published

on

“हम अपने वैज्ञानिक और अनुसंधान मिशनों को आगे बढ़ाते हुए अपने कार्यबल के सदस्यों द्वारा व्यक्त और अपनी पहचान के सभी तरीकों का जश्न मना रहे हैं।  उनमें से कुछ को हमारी प्राइड मंथ गैलरी में जानें।” – नासा।

NASA: नासा ने विश्व को अंतरिक्ष संबंधित विषयों को लेकर कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। जिसकी तुलना नहीं कि जा सकती। और आज भी यह सक्रिय होकर अपने काम में लगा हुआ है। 
National Aeronautics and Space Administration (राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन) संस्थान अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी है, जो 29 जुलाई 1962 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के अंतर्गत अस्तित्व में आया। और तब से लेकर लगातार यह अंतरिक्ष संबंधित नित नई जानकारी दुनियां के साथ बांट रहा है। विशेष कर अमेरिकी देश के सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों, एरोनॉटिक्स और एरोस्पेस संशोधन के लिए कार्यरत है। 
नासा इस माह अपने कर्मचारियों और सहयोगीयों के साथ अपनी बढ़ती उपलब्धियों को लेकर जश्न मना रहा है। जिसकी जानकारी इसने ट्विटर के माध्यम से दी है। 
इस ट्वीट में नासा ने कहा है की – “हम अपने वैज्ञानिक और अनुसंधान मिशनों को आगे बढ़ाते हुए अपने कार्यबल के सदस्यों द्वारा व्यक्त और अपनी पहचान के सभी तरीकों का जश्न मना रहे हैं।”  उनमें से कुछ को हमारी प्राइड मंथ गैलरी में जानें: 
आइये हम भी नासा के इस जश्न में शामिल हो कर उसके गौरवमयी इतिहास का साक्षी बने।

🌈 Category is: LGBTQ+ #PrideMonth!

We’re celebrating all the ways members of our workforce express and identify themselves while advancing our scientific and research missions. Get to know some of them in our Pride Month gallery: https://t.co/2kBNjPhfQQ pic.twitter.com/gP4yj2gzXo

— NASA (@NASA) June 1, 2021

 

पढ़ें खास खबर– 

दुनियां की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में मलाला यूसुफजई। VOGUE मैगजीन ने दिया यह सम्मान।

12 वीं को बोर्ड परीक्षा हुई रद्द। सभी होंगे पास।

यास तूफान में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे दो नन्हें जीव की जान बचाई छोटे बच्चों ने।

अलीगढ़ में हुआ वैक्सीन जिहाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version