पश्चिम बंगाल

नानकसर चंद्र कोना में आने से सबकी मनोकामना पूरी होती है – अमरीक सिंह जख्मी

Published

on

THE NEWS FRAME

मेदिनीपुर  |  पश्चिम बंगाल 

आम आदमी पार्टी जमशेदपुर महानगर के उपाध्यक्ष सरदार अमरीक सिंह जख्मी ने 28 अगस्त 2023 को नानकसर चंद्र कोना जिला मेदिनीपुर वेस्ट बंगाल में पाठ किया। वे  31 अगस्त को शहर वापस लौटेंगे।  उन्होंने इस जगह के बारे में “द न्यूज फ्रेम” की टीम को बताया की नानकसर चंद्र कोना बहुत ही ऐतिहासिक और पवित्र जगह है। सन 1510 को जब गुरु नानक जी पूरी जा रहे थे तब दो दिन यहां रुके थे।  उस समय के राजा चंद्र केतु  जी के यहां कोई औलाद नहीं थी।  गुरु नानक जी के आशीर्वाद से उनके घर बेटी पैदा हुई, तो चंद्र केतु राजा जी ने गुरु नानक जी को 500 एकड़ जमीन भेंट स्वरूप दे दी। 

आज उस जमीन पर गांव बस गए हैं।  अभी करीब 38 एकड़ जमीन बची है, जहां 19 एकड़ मंदिर की और 19 एकड़ गुरुद्वारे की है। सबसे सुखद बात यह है कि यहां एक ही परिसर में गुरुद्वारा और मंदिर है। एक तरफ कीर्तन होता है, घंटियां बजती हैं और दूसरी तरफ गुरबाणी का पाठ चलता है। यहां आने से जो बात मुझे सबसे ज्यादा रोमांचित करती है, वह यह है कि हम लोग कितने भाग्यशाली हैं कि कभी इस धरती पर गुरु नानक जी आकर बैठे थे और आज हम उसी पवित्र जगह पर आए हुए हैं। नानकसर चंद्र कोना में आने से सबकी मनोकामना पूरी होती है। यहां आने मात्र से मानसिक और शारीरिक थकावट मिट जाती है और एक नए प्रकार की अनुभूति होती है, हर व्यक्ति को इस मंदिर और गुरुद्वारे में आना चाहिए। 

गुरुद्वारा नानकसर चंद्र कोना का वीडियो देखें : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version