स्वामी प्रसाद मौर्य |
राजनीति 2022 : शुक्रवार 14 जनवरी, 2022
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है। जिससे बीजेपी का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। बीजेपी के लिए यह कितना नुकसानदेह होगा यह 10 मार्च तय करेगी। फिलहाल इस फैसले से बीजेपी को थोड़ी परेशानी तो जरूर हुई होगी। लेकिन इस इस्तीफे से स्वामी जी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि बीजेपी का दामन छोड़ते ही स्वामी जी ने एक आश्चर्यजनक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने आरएसएस और बीजेपी को सांप बताया है और खुद को नेवला। यही नहीं उन्हें यूपी से खत्म करने की भी बात कही है। आरएसएस और बीजेपी के प्रति उनकी नफरत इतनी अधिक क्यों हुई यह कुछ बातों से आप भी समझ सकते हैं। कल तक बीजेपी और आरएसएस का गुणगान करने वाला शख्स आज अचानक से इस्तीफे के बाद एकदम से पलट कैसे गया?
जैसा कि आप जानते हैं स्वामी मौर्य से पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू, बाबूलाल मरांडी, शत्रुघ्न सिन्हा आदि कई नेता है जिन्होंने बीजेपी छोड़ दिया था और बीजेपी को कोसने लगे थे। आश्चर्य तो तब होता है जब दल बदलते ही नेता छोड़ी हुई पार्टी की बदनामी करने लग जाते है। क्या यहां इनका निजी स्वार्थ जाहिर नहीं होता?
बात करेंगे स्वामी जी के इस फैसले के पीछे के कारणों की जो शायद हमसे छूट रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री (Minister of Labour of Uttar Pradesh 2017-2022) रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार 11 जनवरी, 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज कर यह जानकारी दी।
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य, समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ऐसा करके वे साफ जता रहे हैं कि अबकी बार वे किसके साथ विधान सभा में खड़ा होना चाहते है।
68 वर्षीय स्वामी प्रसाद मौर्य का जन्म 2 जनवरी 1954 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक और एमए की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 1980 में वे राजनीति में आये और इलाहाबाद युवा लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने और वर्ष 1981 से सन 1989 तक महामंत्री पद पर रहे। वर्ष 1989 से 1991 तक यूपी लोकदल के मुख्य सचिव के पड़ पर रहे। वहीं वर्ष 1991 से 1995 तक उत्तर प्रदेश जनता दल के महासचिव पद पर भी रहे।1996 को उन्होंने बसपा की सदस्यता ली और प्रदेश महासचिव बने। बसपा के टिकट पर डलमऊ, रायबरेली से विधानसभा चुनाव लड़े और चार बार विधायक रहे। मई 2002 से अगस्त 2003 तक उन्हें मंत्री का दर्जा मिला और अगस्त 2003 से सितंबर 2003 तक नेता प्रतिपक्ष भी रहे। वर्ष 2009 में पडरौना विधानसभा उपचुनाव जीता। वहीं वर्ष 2007 से 2009 तक यूपी कैबिनेट में मंत्री रहे। जनवरी 2008 में उन्हें बसपा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। वर्ष 2012 विधानसभा में बसपा हार गई थी जिस वजह से मायावती ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर नेता प्रतिपक्ष बना दिया था। उसके बाद वर्ष 2016 में बसपा में निजी स्वार्थ पूर्ण न होने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी। वर्ष 2017 में भाजपा का दामन थाम विधानसभा लड़ा। और उत्तर प्रदेश सरकार में 2017 से 2022 चुनाव से पहले तक मंत्री बने रहे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफा में क्या लिखा आइये जानते है।
खबरों के मुताबिक मौर्य जी ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा –
“महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों और विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वाहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।”
बीजेपी ने उनके इस्तीफे को लेकर कुछ और ही कहा है।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मौर्य जी चाहते थे कि वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव के वक्त उनके साथ जिन्हें टिकट दिया गया था, दुबारा फिर से उन्हीं लोगों को दिया जाए।इस लिस्ट में 2 नए नाम भी शामिल थे। जिसे बीजेपी ने मानने से इनकार कर दिया। उस लिस्ट में कई ऐसे विधायक थे जो सर्वे और बीजेपी की गणना के अनुसार इस बार चुनाव हार रहे थे।
हालांकि एक और खबर मिली है कि स्वामी जी अपने बेटी और बेटा के लिए भी टिकट की मांग कर रहे थे। बीजेपी ने टिकट देने से इनकार कर दिया। यही नहीं उनके लिस्ट में शामिल किसी नेता पर कई मुकदमे भी दर्ज थे। जिसे वे खत्म करना चाहते थे।
Dialogue of the Day https://t.co/FxxZmoEQCf
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) January 13, 2022
इमेज सोर्स – विकिपीडिया