सोशल न्यूज़

नागेंद्र कुशवाहा न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं,जो जमशेदपुर के शोंकोसई खड़िया बस्ती के रहने वाले

Published

on

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज कल लोग एक से बढ़कर एक ठगी का शिकार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर शहर के सन्कोसाई स्थित खड़िया बस्ती के रहने वाले नागेंद्र कुशवाहा का है। अपने परिवार का पेट भरने के लिए उन्होंने पहले ड्राइवर का काम किया, बाद मे कुछ रूपये जोड़कर और कर्ज लेकर अपनी एक ट्रक (ट्रेलर) की खरीदारी की। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, अचानक से एक दिन उनको पता चला की उनके साथ एक फ्रोड हो गया है। नगेन्द्र अपनी गाड़ी के परमिट के लिए नागालैंड मे अप्प्लाई किया था, जिसके  2 दिन बाद पता चला की उन्होंने अपनी गाड़ी दिनांक 6/4/2023 को ही अवधेश यादव पिता जय राम यादव नामक व्यक्ति जो की कोलकता का रहने वाला है को 9 लाख  मे बेच दिया है जिसका लिखित पेपर भी बना हुआ है। 

यह देख नागेन्द्र अपने सिर पर हाथ रख कर कहते हैं कि मै भी ठगी का शिकार हो गया हूं। मै अपनी गाड़ी को जब बेचा ही नही हूं तो इस तरह का पेपर कैसे बन गया है। जब की गाड़ी मेरे ही पास है सिर्फ पेपर के कारण मैं गाड़ी को रोड पर नही ला रहा हूँ।   पेपर जिसने बनाया है मैं  उस आदमी को जानता तक नही हूं।  

इन सब बातो को ले कर उन्होंने उलिडिह थाना प्रभारी बिनोद टूडू से 11/4/2023 को मिल कर अपनी सारी बातें बतायी थी। उन्हें एक आबेदन देने के लिए बोला गया था।  उन्होंने उलिडिह थाना में आवेदन दिया लेकिन  रिसीविंग नही मिला। यह भी बोला गया की आपका बात सही है और आप के साथ गलत हुआ है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। इसी बिच उन्हें कई बार थाना पर बुलाया गया पर किसी भी प्रकार से संतोषजनक बात नहीं हुई और बिनोद टूडू का स्थानांतरण किसी और थाना मे हो गया। और इनका मामला जस के तस बना हुआ है।  

इस सम्बन्ध में उन्होंने एसपी प्रभात कुमार से मिल कर आवेदन दिया। उन्होनें मानगो थाना को फॉरवड किया है, फिर भी मामला यह कह कर टाल दिया जा रहा है कि आपका यह मामला देख रहे हैं। 

अपनी समस्या से परेशान नागेन्द्र जी ने कहा – “मै एसपी साहब सहित सभी पदाधिकारी से विनती करता हूँ की आप सभी लोग फ्रोड करने वाले को यथा शीघ्र गिरफ्तार करे तो हमारी गाड़ी चल पायेगी।  मेरा पुरा परिवार अब भूखमरी के कगार पर है। मै सारा पेपर दे चूका हूँ , फ्रोड करने वाले का फिर भी कोई पहचान नही हो पा रहा है। आप सभी का सहयोग से ही हमारे साथ हुआ फ्रोड के खुलासा हो पायेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version