झारखंड

नहीं टूटगें गोदाम, भाजपा के कारण यह स्थिति पैदा हुई – डा. अजय कुमार

Published

on

डा. अजय कुमार ने लाल बाबा फाउंड्री के गोदाम मालिकों से की मुलाकात

जमशदेपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने गुरुवार को लाल बाबा फाउंड्री स्थित गोदाम मालिकों से मुलाकात कर पूरी स्थिति को समझा.

मौके पर उन्होंने कहा कि उपायुक्त सहित वरीय पदाधिकारियों से बात हुई है. वहीं मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त किया है कि अभी गोदाम एवं घर नहीं टूटेंगे. लेकिन इसके लिए हमें कानूनी लड़ाई लड़नी होगी. जिसमें मेरा पूरा सहयोग रहेगा. उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन लोगों को दिया.

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर में साइबर ठगी: 4.21 करोड़ की धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार, फर्जी कंपनी के जरिए कई लोगों को बनाया शिकार।

बातचीत के क्रम में अजय कुमार ने कहा कि यह जानना सबसे ज्यादा जरुरी है कि आज यह स्थिति क्यों पैदा हुई. इसके लिए जिम्मेवार कौन है. उन्होंने कहा कि जब रघुवर दास ने 86 बस्तियों को लीज से बाहर कराया था तो इस एरिया को लीज से बाहर क्यों नहीं करवाए.

THE NEWS FRAME

यदि लाल बाबा पाउंड्री लीज से बाहर होती तो कानूनी लड़ाई में हमारा पक्ष मजबूत रहता. लेकिन भाजपा औऱ ऱघुवर दास ने चालाकी दिखाते हुए सभी 86 बस्तियों को तो लीज से बाहर करा दिया लेकिन लाल बाबा फाउंड्री को लीज से बाहर नहीं कराए. जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है. क्या विधायक सरयू राय को पांच वर्षों में एक बार भी इनकी याद नहीं. घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

अजय कुमार ने कहा कि सरयू राय भी तो उसी पाठशाला के विद्यार्थी हैं. लाल बाबा फाउंड्री के लोग परेशान हैं और भाजपा के लोग परिवर्तन रैली में व्यस्त है. कोई भाजपा नेता का बयान तक नहीं आया इस संबंध में. उन्होंने सवाल किया कि कहां भाजपा के सांसद विद्युत वरण महतो, केंद्रीय अर्जुन मुंडा. लेकिन क्रेडिट लेने में सबसे आगे बीजेपी वाले रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version