TNF News

नशे की हालत में स्ट्रीट बोर्ड में मारा टक्कर। मानगो नगर निगम का ठीकेदार बता हुआ फरार।

Published

on

THE NEWS FRAME
दुर्घटनाग्रस्त हुई ऑल्टो800

Jamshedpur : शुक्रवार 18 फरवरी, 2022

जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में रात के करीब 12:30 बजे नशे की हालत में कार सवार ने स्ट्रीट बोर्ड में मारी टक्कर, जिस वजह से स्ट्रीट बोर्ड सहित कार हुई क्षतिग्रस्त। कार इतनी तेज थी कि हो सकती थी बड़ी दुर्घटना। हालांकि किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई।

बता दें कि मानगो क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 में पानी टंकी के गेट नंबर 2 के पास यह दुर्घटना घटी। यह कार सुजुकी की आल्टो 400 मॉडल की है जिसका नंबर है JH05 BW 8826,  टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्ट्रीट बोर्ड गिर गया और स्थानीय निवासी जसबीर सिंह के घर की चारदीवारी पर गिर गया जिससे कि चारदीवारी को भी नुकसान हुआ है। 

कार की टक्कर से गिरे स्ट्रीट बोर्ड को दिखाता एक स्थानीय युवक

टक्कर की जोरदार आवाज की वजह से आसपास के लोग घरों से बाहर आये और उन्हें स्थिति देख समझते देर न लगी कि कार चालक नशे में हैं।

स्थानीय लोगों का कहना था कि उसे गाड़ी से बाहर निकाला गया। किसी तरह लड़खड़ाते हुए वह गाड़ी से बाहर आया। उसके शरीर से बदबू आ रही थी। वह कुछ भी बोल पाने में असमर्थ था। लोगों के पूछने पर उसने लड़खड़ाते जबान में कहा कि उसका नाम विशाल है और वह मानगो नगर निगम का ठीकेदार है। ये बोर्ड, फ्लैक्स बनाना ही उसका काम है, कल आकर वह सब ठीक करेगा। 15 नंबर में उसकी बहन के यहां वह आया हुआ था और उसका घर दाईगुट्टू के कुंवर सिंह रोड में है।

बातों में उलझा कर वह स्थानीय लोगों को चकमा देकर भागने लगा। उसकी स्थिति देख स्थानीय लोगों ने वहां से उसे जाने देना ही उचित समझा।

कार चालक विशाल का फाइल फोटो


क्षतिग्रस्त ऑल्टो 800 कार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version