New Delhi : मंगलवार 15 फरवरी, 2022
मंत्रालय 17 फरवरी, 2022 को तीन वेबिनारों का आयोजन करेगा। इन वेबिनारों के विषय “विमेन इन आरई-कॉल फॉर ऐक्शन” (नवीकरणीय ऊर्जा में महिलायें-कार्रवाई का आह्वान), “रोल ऑफ आईएसए इन एनर्जी ट्रांजिशन” (ऊर्जा संक्रांति में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की भूमिका) और “रोल ऑफ क्लीन-टेक स्टार्ट-अप्स एंड क्लाइमेट आंत्रप्रेय्नोर इन प्रोवाइडिंग क्लीन एंड अफर्डेबल एनर्जी” (स्वच्छ तथा सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने में स्वच्छ-तकनीक स्टार्ट-अप तथा जलवायु उद्यमी की भूमिका) हैं।
कार्यक्रम के अंतिम दिन, यानी 18 फरवरी, 2022 को “रोडमैप टू अचीव नेट-ज़ीरो कार्बन एमीशंस बाय 2070” (वर्ष 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये योजना) विषय पर वर्चुअल माध्यम से एक कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत फिक्की के महानिदेशक के स्वागत भाषण तथा विषय प्रवर्तन से होगी। इसके बाद माननीय विद्युत तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री का मुख्य वक्तव्य होगा।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारतीय रेल, नवीकरणीय ऊर्जा वाले अग्रणी राज्यों के प्रमुख सचिवों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (बीईई, एनटीपीसी, एसईसीआई, पीजीसीआईएल, आदि), उद्योग तथा अन्य हितधारकों (सीईए, सीईआरसी, एसईआरसी, आदि) के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, ताकि शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने तथा ऊर्जा संक्रांति के उपायों से जुड़े मुख्य मुद्दों को समझा जा सके।
सोर्स : PIB Delhi