Mumbai : सोमवार 1 नवम्बर, 2021
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर यह कहा है कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ते हैं जिनका खुलासा दुनियाँ के सामने वे पूरे सबूत के साथ दिवाली के बाद करेंगे।
इस रिपोर्ट को ANI ने आप के ट्विटर के माध्यम से साझा किया है। जिसमें बताया गया है कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि- नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं मैं इसका सबूत दिवाली के बाद आपको (मीडिया) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा। मैं कांच के घर में नहीं रहता, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं।
आपको बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए आर्यन खान के सपोर्ट में आये नेता नवाब मलिक ने इस मामले की जांच कर रहे NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े को ही अपराधी बना दिया था। जिसे देखते हुए महाराष्ट्र की ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति गर्म हो गई है।
निजी समर्थन ठीक है लेकिन बिना सबूत के किसी पर लांछन लगाना कहाँ का न्याय है। वह भी उस वक्त जब आर्यन पूरे सबूतों के साथ रेव पार्टी में शामिल पाए गए।
आपको बता दें कि नवाब मलिक महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक विकास, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री एवं गोंदिया और परभणी के संरक्षक मंत्री हैं जो NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े के खिलाफ जोर शोर से लग गए हैं।
नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं मैं इसका सबूत दिवाली के बाद आपको(मीडिया) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा। मैं कांच के घर में नहीं रहता, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस pic.twitter.com/zlIGl0exmm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2021