जमशेदपुर | झारखण्ड
नरवा पुल पर फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूटने वाले के घर पर लगा सरकारी इश्तिहार। आज दिनाँक 16.07.2022 को जादूगोड़ा थाना कांड संख्या 19/2022, दिनाँक 03.04.2022, धारा 394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त अमन कुमार उर्फ गौरी, पिता स्व० ललन कुमार, निवासी बागबेरा कॉलोनी, रोड नंबर 2, थाना बागबेरा, जिला पूर्वी सिंहभूम के विरुद्ध माननीय न्यायालय से निर्गत इश्तेहार का विधिवत तामिला उसके घर पर ढोल बजाकर तथा वहां उपस्थित लोगों को इसके बारे में बता कर जादूगोड़ा थाना के पुलिस टीम द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त बागबेड़ा चौक पर भी इसी अभियुक्त का इश्तेहार चिपकाकर तथा ढ़ोल बजाते हुए लोगों को इसके बारे में बताकर तमिला किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी, जादूगोड़ा, पुलिस अवर निरीक्षक सकलदेव महतो, जादूगोड़ा थाना, सहायक अवर निरीक्षक जयदेव दास, बागबेरा थाना एवं जादूगोड़ा/बागबेड़ा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। यह कांड माह अप्रैल-2022 में नरवा पुल पर फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूट लेने से संबंधित है।
बागबेड़ा थाना अंतर्गत कांड संख्या-56/2023, दिनांक-24/04/2023, के प्राथमिकी अभियुक्त 1.बिरेन्द्र कुंवर उर्फ बादशाह, पिता -रामाशीष सिंह एवं 2. राजेश सिंह उर्फ टोला, पिता -हरिहर पाण्डेय, दोनों रोड नं0-6, बागबेड़ा कॉलोनी, थाना- बागबेड़ा, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के विरूद्ध द0प्र0सं0 की धारा-82 के तहत् माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार को विधिवत डुगडुगी बजाकर तामिला कराया गया।