झारखंड

नदी का पानी काला और बदबूदार हुआ, 1 साल के अंदर खरकई और स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल – विधायक श्री सरयू राय।

Published

on

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय आज बिष्टुपुर बोधनवाला घाट से सोनारी दोमुहानी तक विभिन्न घाटों का दौरा किया। दौरा के दौरान यह देखा गया की खरकाई नदी नाला का रूप ले लिया है और शहर का गंदा पानी नाले के द्वारा जो नदी में मिल रहा है इसके कारण नदी का पानी काला और बदबूदार हो गया है। साथ ही जलकुंभी पूरे नदी में फैल गया है। कहीं कहीं तो नदी और मैदान में कोई खास अंतर समझ भी नहीं आ रहा है। 

जलकुंभी के कारण खरकई और स्वर्णरेखा नदी का यह हालत देखकर माननीय विधायक ने प्रदूषण एवं गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए आम नागरिकों, विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं एवं शहर के जागरूक एवं बुद्धिजीवी लोगों के साथ दिनांक 28.05.2023 को सुबह 10ः30 बजे बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर में बैठक करेंगे। इस बैठक में 1 साल के अंदर खरकई और स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। माननीय विधायक के साथ मुकुल मिश्रा, सुरंजन राय, राकेश सिंह, तिलेश्वर प्रजापति, शेषनाथ पाठक, चुन्नू भूमिज, अतुल सिंह, उत्तम दास सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version