झारखंड

नक्शा विचलन कर भवन बनाने वाले भवन हुए सील।

Published

on


जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार नगर प्रबंधक एवं कनिया अभियंता के साथ उड़नदस्ता दल के द्वारा सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कुल 4 भवन नक्शा विचलन कर बनाने वाले भवन को सील किया गया। जिनपर झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत पूर्व में भी इन पर करवाई किया गया परंतु इनके द्वारा दुबारा कार्य किया जा रहा था। 

 जिस पर कार्रवाई करते हुए आज सील किया गया –

1.श्रीमती सीता देवी एंड श्री आनंद कुमार वर्मा होल्डिंग संख्या 283 सीतारामडेरा

2. श्रीमती तूलिका बनर्जी एंड परवेश मुखर्जी होल्डिंग संख्या 293 रेडियो मैदान सीतारामडेरा 

3.श्रीमती भगवती देवी एंड अदर सिंह फोल्डिंग संख्या 295 रेडियो मैदान सीतारामडेरा 

4.श्री महेंद्र होल्डिंग संख्या 272 भालूबासा सीतारामडेरा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version