क्राइम

धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बवाल।

Published

on

THE NEWS FRAME

Crime Dairy : बृहस्पतिवार 05 जनवरी, 2023 

मुख्य बंदु : धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एडका गांव में सोमवार के दिन दो समुदायों के बीच हुआ था झड़प। आदिवासी समाज के विरोध प्रदर्शन में नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक हुए घायल।

पिछले कुछ वर्षों से देश में धर्मांतरण का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। समय-समय पर देश के विभिन्न हिस्सों में धर्मांतरण को लेकर घटनाओं से होनेवाले अपराधों  की सूचना मिलती रहती है। धर्मांतरण को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में भी मतभेद है और कानून बनाने को लेकर भी चर्चा हो रही है।  यह चर्चा सदन के पटल तक भी जा पहुंचा है लेकिन अभी तक धर्मांतरण को लेकर देश में ना कोई कानून बना है और ना कोई कठोर कार्रवाई हुई है।

अब बात करते हैं छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिले के एडका गांव की जहां धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ है।

सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एडका गांव में आदिवासी समाज का विरोध प्रदर्शन था और छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान भी किया था। आदिवासी समाज का कहना था कि छत्तीसगढ़ के एडका गांव में 70% आदिवासियों का पादरियों एवं मिशनरीज द्वारा प्रलोभन दे कर धर्मांतरण करा दिया गया है। जिसे लेकर सोमवार को नारायणपुर जिले के एडका गांव में दो समुदायों के बीच जमकर झड़प हुई थी, इसलिए आदिवासी समाज ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था और विरोध प्रदर्शन किया था। 

हालाँकि यह विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते आक्रामक और हिंसात्मक हो गई। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के द्वारा हमले में नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक भी घायल हो गए। वहीँ एक गिरजाघर में हमला कर तोड़फोड़ कर दिया गया। हिंसात्मक प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। इसके बावजूद आदिवासियों का गुस्सा आक्रामक होता जा रहा था। लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से प्रदर्शन को नियंत्रण में कर लिया गया और लोगों को समझाबुझा कर अपने घर जाने को कहा गया। 

इस पुरे प्रकरण में नारायणपुर जिले के उपायुक्त ने कहा की धर्मांतरण को लेकर जांच किया जाएगा और दोषियों को सजा भी दिलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने इस सम्बन्ध में लोगों को निष्पक्ष जांच किये जाने को लेकर आश्वासन भी दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version