सोशल न्यूज़

द रियल हीरो : समाज सेवी रवि जायसवाल ने फिर दिखाई अपनी दरियादिली, एक बच्ची के स्कूल का फीस किया जमा।

Published

on

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर  ।  झारखंड

करें कुछ ऐसा जो दूसरों के लिए आदर्श बने 

जमशेदपुर के समाजसेवी रवि जायसवाल ने फिर एक बार अपनी दरियादिली का सबूत दिया है। जब उनको एक प्रेस वाले के तरफ से पता चला की एक बहुत खुद्दार इंसान का कई दिनों पहले ही जॉब चला गया है और वो अपनी खुद्दारी की वजह से किसी को कुछ बता नहीं पा रहा है, तो उन्होंने उस प्रेस वाले के माध्यम से उस खुद्दार इंसान की बच्ची के स्कूल का पुरा डिटेल्स मंगवाया। और फिर बिना किसी दिखावे के उन्होंने अपने एक आदमी को उस प्रेस वाले के साथ स्कूल भेज कर उस बच्ची का मई से सितम्बर तक का बकाया स्कूल फीस RS 11,350 जमा करवा दिया।

उन्होंने उस बच्ची को आशीर्वाद दिया और अगर जरूरत बड़ी तो आगे भी वो उसकी पढ़ाई मे हेल्प करेंगे ऐसा आश्वासन दिया। बच्ची के घरवालो ने रवि जायसवाल जी को बहुत बहुत धनयवाद दिया और उनको भगवान इसी तरह हर खुशी दे इसकी कामना की।

आज कल जहां एक रुपये की मदद करने के बाद भी लोग जिनका मदद करते है उनका फोटो और डिटेल्स डाल के हर जगह वह वही करते है। बिना ये सोचे समझे की जिसका फोटो और डिटेल्स वे डाल रहे है उनको कितनी शर्मिंदगी से गुजरना पड़ता होगा।

हमारे समाज में एक तरफ रवि जायसवाल जैसे लोग भी है, बच्ची के स्कूल का फीस जमा किये और उसका फोटो और डिटेल्स खुद डालने से मना भी करवा दिये। उनका कहना है की मैने निस्वार्थ भाव से मदद किया है, बस लोगो का आशीर्वाद उनपर बना रहे और वो आगे भी इसी तरह बिना किसी दिखावे के जो सच मे ज़रूरतमंद लोग है उनके लिए इस तरह के नेक काम करते रहेंगे।

The News Frame श्री रवि जायसवाल जी को निस्वार्थ भाव के साथ इस नेक कार्य के लिए हार्दिक बधाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version