सोशल न्यूज़

द न्यूज फ्रेम और हिन्द आई टी आई ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर। 73 लोगों ने शिविर का लाभ प्राप्त किया।

Published

on

Jamshedpur : रविवार 12 सितंबर, 2021  

द न्यूज़ फ्रेम (The News Frame) और हिन्द आई टी आई (Hind ITI) के सम्मिलित सहयोग से आज मानगो, जवाहर नगर, रोड नंबर-15 के महावीर कॉलोनी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन पूर्णिमा नेत्रालय, तमुलिया के सहयोग से किया गया। जिसमें कुल 73 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।

इस शिविर में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दूर दराज के लोग भी शामिल हुए। 

बता दें कि यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर पूर्णिमा नेत्रालय, तमुलिया के सहयोग से सम्पन्न किया गया, आज के इस टीम में संदीप कर, मनीष, राधिका और सरिता शामिल हुए। जिन्हें जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

वहीं इस शिविर में शहर के गणमान्य लोगों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि के रूप में सुशील कुमार सिंह, दिनेश सिंह, अमित कुमार, अनिल कुमार राय और राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के झारखंड उप निदेशक श्री रवि शंकर केपी तथा उपाध्यक्ष श्री राहुल भट्टाचार्जी एवं निरेन सरकार तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से मृत्युंजय जी उपस्थित हुए। 

वहीं स्थानीय निवासियों में तीर्थ राज, राजू प्रसाद, मोहनलाल गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, नंदलाल प्रसाद, रमेश प्रसाद, रमेश साहू, नंदलाल प्रसाद, पप्पू, राकेश कुमार, एवं सभी कॉलोनी वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

बता दें कि पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से आई टीम के सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया।

इस शिविर को सफल बनाने में द न्यूज़ फ्रेम से अनिल कुमार मौर्य, रमेश कुमार शर्मा और हिन्द आई टी आई से डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन का सहयोग रहा। इस शिविर में कुल 25 लोगों को चश्मा का नंबर दिया गया। वहीं 10 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु  21 सितंबर को शिविर स्थान पर दुबारा बुलाया गया है। पुर्णिमा नेत्रालय से आई टीम ने बताया कि 21 सितंबर को एम्बुलेंस पुनः इस स्थान पर आएगी और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित सभी 10 लोगों को पूर्णिमा नेत्रालय लेकर जाएगी। जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

पढ़ें खास खबर– 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version