मूवी

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) हुई टैक्स फ्री।

Published

on

THE NEWS FRAME

Movie : सोमवार 14 मार्च, 2022

कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार और नृशंस हत्याकांड को जीवंत करती फिल्म है – ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files)

यह फिल्म किसी जाती या धर्म से सम्बंधित नहीं है और ना ही यह नफरत फैलाने के मकसद से बनाई गई है। बल्कि हर भारतीय को भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में हुई बर्बरता और नृशंसता की सच्चाई को जानना चाहिए। यदि आप भारतीय है तो इस दर्द को बखूबी महसूस कर पाएंगे। वरना, आपको भी यहां धर्म समुदाय ही नजर आएगा। 

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म महज एक एक्ट नहीं बल्कि किसी अपने पर हुए अत्याचार की वास्तविक छवि को फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने बखूबी और गंभीरता से पर्दे पर दिखाया गया है। उन्होंने न सिर्फ इसे बनाया है बल्कि इसकी पटकथा भी तैयार की है। कहानी लिखने में सौरभ एम पांडे ने सहयोग किया। इस फिल्म के प्रमुख निर्माता हैं – तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और  विवेक अग्निहोत्री। इसे बनाने में ज़ी स्टूडियो का भरपूर सहयोग है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में है। फिल्म में जान डालने के लिए नए कलाकारों को भी मौका दिया गया जिनमें दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर, प्रकाश बेलावादी और पुनीत इस्सारी मुख्य रोल में हैं।

फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने टैक्स फ्री कर दिया है।हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात सरकार ने राज्य में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है।
इस फिल्म के बारे में एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर कहा – “लोगों का प्यार, कश्मीरी हिंदुओं के आंसू, विवेक अग्निहोत्री का धैर्य/साहस, ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की पूरी टीम की मेहनत और सबसे ऊपर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद। सच की जीत कभी ना कभी तो होनी थी, 32 साल बाद ही सही।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version