नेशनल

देश में गैर-भाजपा नेताओं के बीच हुई ऑनलाइन मीटिंग। उद्देश्य मात्र केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ उठाएंगे आवाज।

Published

on

New Delhi : शुक्रवार 20 अगस्त, 2021

विश्व में सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश यदि कोई है तो वह भारत है। जिसका सियासी गलियारों में राजनीतिक छद्म के साथ बलि दी जाती रही है। उद्देश्य मात्र स्वयं का लाभ। जब कोई राजनेता सत्ता में होता है तो उसे लोगों की फिक्र नहीं सताती लेकिन जैसे ही सत्ता से बाहर होता है उसे देश और देश के लोगों की बड़ी चिंता होने लगती है। 

आज देश के सभी गैर-भाजपा नेताओं ने एक साथ ऑनलाइन बैठक की है। उद्देश्य मात्र मोदी सरकार की खामियां निकालना और 2024 के इलेक्शन में केंद्र सरकार को धूल चटाना है। वहीं उन सभी का एक मत यह भी है कि सभी एकजुट होकर केंद्र सरकार की जन – विरोधी नीतियों के खिलाफ हो जाएं।

बता दें कि आज के इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, ऑल इंडिया तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष सह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मध्य प्रदेश से शरद पवार, सीपीआई से डी राजा, एम खड़गे, फारुख अब्दुल्ला, जयंत सिंह, डीएमके से एम के स्टालिन, कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रज्जवल रिवाना, भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर की महबूबा मुफ्ती,  कॉंग्रेस युवराज राहुल गांधी, जनता दल प्रमुख तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, ए के एंथोनी, एन के प्रेमचंद्रन, डॉ थोल तिरुमा, बदरुद्दीन अजमल, जोशी के मानी,  सीताराम येचुरी,  शरद यादव और अन्य पार्टियों के प्रमुख राजनेता शामिल हुए।

पढ़ें खास खबर– 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version