राजनितिक

देश की आजादी में आदिवासी समाज की अहम भूमिका रही है- अर्जुन मुंडा

Published

on

देश की आजादी में आदिवासी समाज की अहम भूमिका रही है- अर्जुन मुंडा

तमाड़/बुंडू :  केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के हुरुनडीह, बाबूरामडीह, बारेडीह, कुंडला, बेगाडीह और सिरकाडीह में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों से बातचीत की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. हमें मोदी जी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.’ आज भारत पूरे विश्व में परचम लहरा रहा है, यह सब मजबूत नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है.

दस वर्षों में हमारी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखने का काम किया

श्री मुंडा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखने का काम किया है. वर्षों से उपेक्षित आदिवासी समुदाय को सम्मान देने का काम मोदी सरकार ने किया है. आज एक आदिवासी महिला देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर आसीन है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी कुछ लोगों ने उनका साथ नहीं दिया, ऐसे लोगों को जनता जवाब जरूर देगी.

केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के हुरुनडीह, बाबूरामडीह, बारेडीह, कुंडला, बेगाडीह और सिरकाडीह में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया

केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के आदिवासी क्षेत्रों हुरुनडीह, बाबूरामडीह, बारेडीह, कुंडला, बेगाडीह और सिरकाडीह में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया

यह भी पढ़ें :  सोनारी में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नेकी, प्रेम और भाईचारे का संदेश हुआ साझा 

देश की आजादी में आदिवासी समाज की अहम भूमिका रही

उन्होंने कहा कि देश की आजादी में आदिवासी समाज की अहम भूमिका रही है. जंगलों में रहकर आदिवासी समाज ने अंग्रेजों से लोहा लेने का काम किया था, जिन्हें इतिहास के पन्नों में वह स्थान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे. आदिवासी समाज के स्वाभिमान में योगदान के लिए खूंटी की धरती के वीर ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आज पूरा देश ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मना रहा है. यह हम सभी खूंटीवासियों के लिए गौरव की बात है.

500 साल के लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ

ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज 500 साल के लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत इरादों के कारण ही संभव हो पाया है. हमारी विकास की अवधारणा है कि गांव एक मंदिर के रूप में विकसित हो. भारतीय जनता पार्टी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि हमारी पार्टी राष्ट्र निर्माण में विश्वास रखती है.

वीडियो देखें : 

 

World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version