TNF News
देशभर में है बकरीद की खुशी, लोगों ने दी एकदूसरे को बकरीद की बधाई। आजादनगर ईदगाह में अब्दुल मलिक मिस्बाही ने पढ़ाई ईद की नमाज।
Jamshedpur : रविवार 10 जुलाई, 2022
आज दिनांक 10 जुलाई, 22 को बकरीद पर्व के शुभ अवसर पर मानगो क्षेत्र ने सबसे आखिर में आजादनगर ईदगाह में अब्दुल मलिक मिस्बाही ने बकरीद की नमाज पढ़ाई। नमाज खतम होने के बाद दारुल किरात मदरसा के फाउंडर चेयरमैन मुख्तार सफी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जहांजेब खान, मदीना मस्जिद के सदस्य मकबूल आलम, मोहम्मद जावेद, पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रोफेस ताहिर खान, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, ग्याज़ रिज़वी और भी सैकड़ों लोगों ने इमाम अब्दुल मलिक मिस्बाही के साथ गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी और फिर कुर्बानी के लिए अपने-अपने घरों की ओर चले गए।