झारखंड

देवघर डीसी श्री मंजूनाथ भजंत्री, मिले कचहरी परिसर में बिलखती हुई बुजुर्ग महिला से, की सेवा, निभाया मानवधर्म।

Published

on

THE NEWS FRAME

देवघर | झारखण्ड 

देवघर डीसी श्री मंजूनाथ भजंत्री, आईएएस ने सूचना प्राप्त होते ही आज कचहरी परिसर में बिलखती हुई बुजुर्ग महिला से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान बातचीत के क्रम में बुजुर्ग महिला ने बातया की उनका घर झारखंडी पंचायत अन्तर्ग पड़ता है, जिसके पश्चात बुजुर्ग महिला को अपने साथ सरस कुंज केंद्र लेजाकर उनके बेहतर आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई। 

साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि बुजुर्ग महिला की स्वास्थ जांच एवं उनके रहने, भोजन व कपड़े के व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

अनुमंडल पदाधिकारी देवघर के माध्यम से देवघर टाउन थाना प्रभारी और मोहनपुर थाना प्रभारी को निर्देषित किया कि बुजुर्ग महिला के परिजनों को ढूंढते हुए इसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराए। साथ ही सरस कुंज के कर्मियों को निर्देशित की बुजुर्ग महिला एवं सरस कुंज में रहने वाले बुजुर्गों व बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि यहाँ रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version