झारखंड

दुर्गापूजा के आड़ में आदिवासी जमीन में फिर से बनने लगा बहुमंजिला इमारत।

Published

on

जमशेदपुर । झारखंड 

तबादला हुए सुरेश यादव को इमारत बनवाने के शर्त में ही मंत्री ने रुकवाया हैं तबादला — विकास सिंह

मानगो के एन एच 33 आनंद विहार कॉलोनी के मुहाने में आदिवासी जमीन में बन रहे बहु मंजिला इमारत का कार्य दुर्गा पूजा की आड़ में युद्ध स्तर में आरंभ हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह छःमंजिला इमारत स्थानीय विधायक सह सुबे के स्वास्थ्य मंत्री का है जिसे वें अपने आप्त सचिव को आगे करके बनवा रहे हैं। भाजपा नेता विकास सिंह ने इसकी सैकड़ो बार लिखित शिकायतें मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को करते हुए अवैध निर्माण बंद करवाने की बात कही थी लेकिन पावर पैरवी के कारण अवैध निर्माण का कार्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बंद नहीं करवाया और ना ही इमारत को आम लोगों की इमारत की तरह सील किया। 

THE NEWS FRAME


मामला उस समय सुर्खियों में अधिक आ गया जब भाजपा नेता विकास सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी को शक्ति वर्धक दवाई रिवाइटल की गोली देकर कानून की रक्षा करने की बात कही थी इसके लिए भाजपा नेता विकास सिंह के ऊपर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मुक़दमा भी दर्ज कराया गया था जिसमें बाद में विकास सिंह को जमानत मिल गई थी। निर्माण कार्य आरंभ होने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की मानगों नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव का तबादला मुख्यमंत्री ने आवास बोर्ड में कर दिया था लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आदिवासी जमीन में आप्त सचिव को आगे करके बनने वाले छः मंजिला इमारत का कार्य पूरा करवाने के शर्त में उनका तबादला रुकवा दिया है। 

भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि रिवाइटल की शक्ति वर्धक गोली जो उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया था उसका असर अब कम हो गया है अवकाश के समय कार्यपालक पदाधिकारी युद्ध स्तर में काम करवा रहे हैं अवकाश के कारण कार्यालय बंद रहने के कारण भाजपा नेता विकास सीखने कहा कि कार्य बंद नहीं हुआ तो कार्यपालक पदाधिकारी के आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version