TNF News

दुनियाँ का पहला स्मार्टफोन जिसमें है बहुत कुछ खास – Mi Mix 4, जानें इसके जबरजस्त फीचर्स के बारे में वो भी बस एक क्लिक में।

Published

on

Mi Mix 4 : बृहस्पतिवार 12 अगस्त, 2021

पूरी दुनियां को है जिसका बेसब्री से इंतज़ार वह स्मार्टफोन है Xiaomi का Mi Mix 4, जो कि जल्द आ रहा है। इसकी सबसे बड़ी और खास बात इसका सेल्फी कैमरा है जो कि सम्भवतः दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है।

चीनी कंपनी Xiaomi ने मोबाइल की दुनियां में सभी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए दुनियाँ में अपना वर्चस्व कायम करने में सफलता हासिल कर लिया है।

आज हम Xiaomi के इसी लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi Mix 4 के बारे में जानेंगे। जो कि एक 5G फोन है। आइये इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में एक नजर डालते हैं:
सबसे पहले Mi Mix 4 के डिस्प्ले की ही बात करेंगे क्योंकि इसका 6.67 इंच का 3D कर्वड बिग डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है मतलब स्क्रीन स्लो और हैंग भूल जाइए, वहीं AMOLED पैनल यानी जबरजस्त व्यूज जो इसे औरों से बेहतर बनाता है। 
Xiaomi Mi Mix 4 के डिस्प्ले में ना ही पंच होल देखने को मिलेगा ना ही नोच या वाटर ड्राप। बल्कि यह स्मार्टफोन फुल स्क्रीन के साथ आता है क्योंकि इसका सेल्फी कैमरा अंडर डिस्प्ले है। जो कि खास टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है और यह HDR10+ और डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस फोन के स्क्रीन प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। जो स्क्रीन को बेहद ही मजबूती प्रदान करता है। इसका बॉडी एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ आता है।

मदर बोर्ड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 दिया गया है जो 5G को सपोर्ट करता है। यह 8 gb और 12 gb रैम के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे 128, 256 और 512 gb मेमोरी का ऑप्सन मिल जाएगा।

इसमें 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो दिनभर चलेगी। यह 120W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W का वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। Xiaomi का दावा है कि इस फोन को मात्र 15 मिनट में वायर्ड चार्जिंग के द्वारा चार्ज किया जा सकेगा और वहीं 28 मिनट में वायरलेस चार्जिंग के द्वारा।
अब आता है इसके कैमरा सेटअप। तो बता दें कि Xiaomi Mi MIX 4 में ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो फ्लैश लाईट के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 108MP का है जो प्राइमरी सेंसर के साथ 100x ज़ूम तक को सपोर्ट करता है। साथ ही 8MP 50x पेरिस्कोप कैमरा भी दिया गया है। और 13MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी मौजूद है।

अब आता है बाजार में Xiaomi Mi MIX 4 की कीमत क्या होगी?

बता दें कि Xiaomi ने Mi MIX 4 को चार वैरिएंट में लॉन्च किया हैं, जिनकी कीमत कुछ इस तरह से रखी गई है: 

1. 8GB + 128GB – RMB 4,999 (₹ 57,360)
2. 8GB + 256GB – RMB 5,299 (₹ 60,800)
3.12GB + 256GB – RMB 5,799 (₹66,540)
4.12GB + 512GB -RMB 6,299 (₹ 72,270)

नोट – ये अनुमानित कीमत हैं जो घट यक बढ़ भी सकती हैं।

आप इसमें से कौन सा फोन लेने की सोच रहे हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version