सोशल न्यूज़

दीपावली के संध्या पर शहीद परिवारों को प्रशासन ने किया सम्मानित।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 03 नवम्बर, 2021

पिछले पाँच वर्षों से सरहद की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के परिजनों को जिला प्रशासन के द्वारा दिपावली के पूर्व संध्या पर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार एडीसी प्रदीप प्रसाद ने शहीद मनोज कुमार की पत्नी सुनीता शर्मा को बिष्टुपुर एल रोड में उनके आवास पर जाकर शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर सेना के मनोबल को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को उनके परिजनों की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता मगर ऐसे मौके पर उनके साथ खड़े होकर उनके दर्द को कम करने का प्रयास जरूर किया जा सकता है। इसी क्रम में बीडीओ प्रवीण कुमार ने शहीद किशन दुबे की माता जगमाया देवी को शॉल और उपहार देकर सम्मानित किये।

शहीद जितेंद्र कुमार की पत्नी दुर्गावती देवी को भी बागबेड़ा स्थित उनके आवास पर जाकर बी डी ओ प्रवीण कुमार ने सम्मानित किया जबकि शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन के पिता पूर्व सैनिक नायब सूबेदार नवीन जी एवं उनकी पत्नी को मानगो नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय जी ने बालिगुमा स्थित उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। वहीं शहीद श्रीनिवास की पत्नी पद्ममा राव को कल जे एन सी के पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार सम्मानित करेंगे। 

यह पूरा कार्यक्रम अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रतिनिधि के रूप में सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर कमल कुमार शुक्ला, राजीव रंजन, दिनेश सिंह, अशोक श्रीवास्तव, आशुतोष राय, अशोक शर्मा, देवानंद सिंह, सुरजीत सिंह, हंसराज सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, शिव शंकर चक्रवर्ती, आशुतोष कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, अभय सिंह, अनुज सिंह और विवेक कुमार सिंह ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version