Contents
चांडिल : शुक्रवार 20 अगस्त, 2021
किसान एकजुटता मंच के तरफ से आज, दिल्ली में चल रहे है किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए नौका विहार में, किसान एकजुटता मंच के साथ विभिन्न जन संगठनों की बैठक हुई।
विगत आठ महीनों से दिल्ली के समवर्ती क्षेत्रों में देश के विभिन्न प्रांतों के किसानों ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जबरन लादे गए तीन कृषि कानूनों को खारिज करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी पाने एवम् बिजली बिल 2020 खारिज करने की मांग पर लगातार आंदोलन जारी रखा है। अब तक इस आंदोलन में करीब 500 से भी ज्यादा किसानों ने शहादत दी है। यह आंदोलन अब तक व्यापक और तीव्र गति से दूसरे प्रदेशों में विस्तार कर रहा है हमारे झारखंड भी इससे अछूता नहीं है।
आज किसान एकता मंच की तरफ से बैठक में निर्णय लिया गया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी गांव गांव में जा कर तीनो कृषि कानून किसानों के खिलाफ में है ये समझना, एवम् आंदोलन को मजबूती प्रदान करना एवम् आगामी 3 सितंबर को चौका में रैली के साथ विशाल जन सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष भगवान सिंह, सुमित रॉय, कुमार चंद्र मार्डी, शियासरण शर्मा, राम कविंदर सिंह, अरविंद अंजुम, एवम् सुकदेव सिंह आदि।